अमरावतीमुख्य समाचार

लोकसभा में 45 प्लस व विधानसभा में 200 प्लस का टारगेट

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का अमरावती में ऐलान

* प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति जताया आभार
अमरावती/दि.12- राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर काफी फेरबदल किये गये है. अब तक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहनेवाले चंद्रकांत पाटील को राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अवसर मिलने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की नियुक्ति की है. आज जिस समय बावनकुले की पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा हुई. उस समय वे अमरावती जिले के दौरे पर थे और अपनी नियुक्ति की खबर मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में एक पत्रवार्ता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी के केंद्रीय नेताओं के प्रति आभार जताने के साथ ही कहा कि, पार्टी ने उन्हें यह पद देकर पार्टी के सर्वसामान्य कार्यकर्ताओं का एक तरह से सम्मान किया है. साथ ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं पर बात करते हुए नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, अब भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) की युती द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में 45 से अधिक तथा विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया जायेगा. साथ ही महानगरपालिका व जिला परिषद के चुनाव में भी पार्टी को नंबरवन रखने के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button