महावितरण के अमरावती परिमंडल के 45 विद्युत सहायक के पद भरे जाएंगे
कल से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
* न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारो को मिली राहत
अमरावती/दि.28- महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फंडरेशन संगठना के अथक प्रयासो केबाद महावितरण में राज्य के पांच हजार विद्युत सहायक और उपकेंद्र सहायक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. महावितरण के अमरावती परिमंडल में आनेवाले अमरावती व यवतमाल इन दो दिलो में कुल 45 विद्युत सहायक के रिक्त पद भरे जानेवाले है, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है.
संगठन द्वारा महावितरण में रिक्त रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद भरने के लिए राज्य शासन की तरफ प्रयास किए. वर्ष 2019 में पांच हजार विद्युत सहायक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन न्यायालयीन विविध प्रकरण और अन्य कारणो से यह भर्ती प्रक्रिया पिछले चार साल से ठप पडी थी. 29 जुलाई 2022 को सभी न्यायलयीन प्रकरणो का निपटारा मुंबई अच्च न्यायालय द्वारा दिए जाने से यह भर्ती प्रक्रिया जल्द निपटेंगी, ऐसा आशा थी. लेकिन पिछले तीन माह से भर्ती के उम्मीदवार नियुक्ति मिलने के इंतजार में थे. इसके लिए अनेक बार इन उम्मीदवारो ने आंदोलन भी किया. वर्ष 2019 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. विद्युत सहायक के पांच हजार और उपकेंद्र सहायक के दो हजार पद थे. यह पद कायम न भरते हुए तीन साल के मानधन पर कर्मचारियों को लिया जाता है. विद्युत सहायक को तीन वर्ष प्रति माह 9,10 और 11 हजार रुपए मानधन दिया जाता है तथा उपकेंद्र सहायक को 16,17 और 18 हजार रुपए मानधन दिया जाता है. तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद नियमित सेवा में लिया जाता है. वर्ष 2019 में मराठा आरक्षण के तहत पद आरक्षित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. पश्चात मराठा आरक्षण रद्द होने से आर्थिख पिछडा वर्ग को आरक्षण दिया गया. इसमें अनेक न्यायालयीन प्रकरण हुए. मुंबई उच्च न्यायालय में सभी प्रकरणो की एक साथ सुनवाई हुई. 29 जुलाई को भर्ती प्रक्रिया राज्य शासन के नियमानुसार पूर्ण करने के आदेश दिए गए. अब तीन माह बाद इन उम्मीदवारो को तीन साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी. शनिवार 29 और रविवार 30 अक्तूबर को यह भर्ती प्रक्रिया होनेवाली है. महावितरण के अमरावती परिमंडल में ऐसे कुल 45 पद है. जो भरे जाएंगे, ऐसा महावितरण के सूत्रों ने कहा.