विद्यापीठ के 45 कर्मचारी पॉजीटीव
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में विगत सप्ताह तीन दिन तक कर्मचारियोें की सामूहिक स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें 45 कर्मचारियों सहित उनके परिवार के 14 लोग ऐसे कुल 59 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान कुल 289 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई थी.
विद्यापीठ में 24 से 26 जनवरी के दौरान 289 कर्मियों व उनके परिजनों की कोविड टेस्ट की गई. जिसके तहत जिला सामान्य अस्पताल की पूजा इंगले व निकिता लोणारे ने सभी संबंधितों के थ्रोट स्वैब सैम्पल लिये. पश्चात विद्यापीठ की प्रयोगशाला से 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. इस समय भी विद्यापीठ के 250 अधिकारियों व कर्मचारियों की कोविड टेस्ट होना बाकी है और जारी सप्ताह में भी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. स्मिता थोरात के मार्गदर्शन में विद्यापीठ के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की सामूहिक कोविड टेस्ट की जायेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. सचिन बालापुरे ने विद्यापीठ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आवाहन किया कि, वे इस शिबिर के दौरान अपनी कोविड टेस्ट करवाये.