अमरावती

४५ छात्रों और निदेशकों ने किया रक्तदान

बडनेरा में शिविर का आयोजन

अमरावती / दि. 2- यहां के एस.एल.आयटीआय द्वारा सुरेशपंत लांडे जयंती, पुण्यतिथि व संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि पर रक्तदार शिविर सहित अन्य विविध उपक्रम आयोजित किए गए. संस्थापक प्रशांत लांडे की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर में कुल ४५ छात्रों और निदेशकों ने रक्तदान किया. शिविर के पश्चात संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर शोभायात्रा निकाली गई. इस समय पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड, एकनाथ कुलकर्णी, अशफाक, प्राचार्य भूषण दहिकर, सुनील टुले उपस्थित थे. इस समय आयोजन कार्यक्रम में शिक्षा उपसंचालक नरेंद्र येते का सत्कार किया गया. साथही अभिजीत लांडे, विकेश गिलबे, अक्षय काले, मो. जमीर, अतुल दिघाडे, मंगेश भटकर का भी सत्कार किया गया. समापन कार्यक्रम में युवा स्वाभिमान मार्गदर्शक सुनील राणा, सहायक सहसंचालक कदम, अंजलि लांडे, सचिव दीपा लांडे, अजय जायस्वाल, जनार्दन लांडे, प्राचार्य खोडे, प्राचार्य भूषण दहिकर, गटनिदेशक सुनील टुले उपस्थित थे.

Back to top button