अमरावती संभाग के 45 पर्यटक एयरलिफ्ट
राज्य शासन का विशेष विमान श्रीनगर से मुंबई पहुंच रहा

* अमरावती के 14, बुलडाणा और अकोला के 31 यात्रियों का समावेश
* पहलगाम घटना के बाद राज्य की तीसरी विशेष फ्लाइट
अमरावती/दि.25-पहलगाम की मंगलवार को अत्यंत दुखदायी आतंकी वारदात के बाद जम्मू कश्मीर में फंसे राज्य के हजारों पर्यटकों को सुरक्षित लाने के लिए शासन बडी सहायता कर रहा है. आपदा मंत्री गिरीश महाजन तीन दिनों से श्रीनगर में डेरा डाले हैं. पहले दिन बुधवार को जहां महाराष्ट्र के 6 मृत पर्यटकों और उनके परिजनों को अलग-अलग फ्लाइट से मुंबई और पुणे लाया गया था. अगले दिन गुरुवार को दो फ्लाइट में 184 लोगों को लाया गया. आज दोपहर श्रीनगर से इंडिगो की विशेष फ्लाइट 232 पर्यटकों को लेकर मुंबई पहुंच रही हैं. जिसमें अमरावती संभाग के 45 पर्यटक होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, 45 यात्रियों में अमरावती के 14 पर्यटकों का समावेश है, जो गत तीन दिनों से श्रीनगर में होटल में सुरक्षित ठहराए गए थे. यह भी बताया गया कि, राज्य शासन अन्य यात्रियों को भी सहीसलामत उनके घर लाने के लिए प्रयत्नशील है.
* सीएम कार्यालय ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर आज की उडान से 232 पर्यटकों के मुंबई लाए जाने की जानकारी दी गई. पहलगाम में हमले के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से विशेष विमानों की व्यवस्था की जा रही हैं. अब तक 500 पर्यटक लाए जा चुके हैं.
* अमरावती के लिए ऐतिहासिक बात
अमरावती संभाग के 45 यात्रियों को खास विमान से पहले मुंबई और बाद में अमरावती, अकोला लाया जा रहा है. यह पहला मौका है कि, इस प्रकार यात्रियों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वहां यात्री सुरक्षित है. होटल और रिसॉर्ट में ठहरे हैं. फिरभी आतंकवादी हमला के बारे में देख सुनकर काफी घबरा उठे है. शीघ्र से शीघ्र अपने घरों को लौटने उतावले है. ऐसे में राज्य शासन सैकडों पर्यटकों को सुरक्षित ला रहा है.
* संभाग के इन लोगों का समावेश
अंबादास सप्रे, पंकज साहू, अशोक आमले, गुम्फा आमले, रवींद्र रोही, रजनी रोही, मुग्धा देशमुख, मंगल वैद्य, शुभम डोमकुलवार, वर्षा मराठे, माधुरी दामले, मंगेश अंबरखाने, सुनीता अंबरखाने, अभिषेक शिंगरुप, मंजुश्री शिंगरुप, इंद्राणी शिंगरुप, आरोही शिंगरुप, संदीप सकलकाले, प्रेरणा सकलकाले, शुभा कुलकर्णी, शिला भोपले, अशोक बडगुजर, अर्चना बडगुजर, अभिषेक बडगुजर, माया बडगुजर, अभिज्ञा बडगुजर, गंगा बोरडकर, राजश्री शर्मा, सुनंदा नवले, प्रदीप देव, संगीता देव, अश्विनी बेदारे, आर्या बेदारे, अनिश बेदारे, रामदास जगताप, स्वाती जगताप, नीलिमा राउत, शंकर राउत, शाम डेडागे, योगिता डेडागे, अस्मिता राउत, आस्था डांगी, राखी डांगी, सचिन डांगी आदि का आज एयरलिफ्ट हो रहे यात्रियों में समावेश है.
* खोडके और नेताओं का सहयोग
शहर की विधायक सुलभा खोडके, उनके यजमान विधायक संजय खोडके, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा और अन्य नेताओं ने अमरावती के कश्मीर गए पर्यटकों की सलामती के लिए राज्य शासन से गुहार लगाई. उन्हें संपर्क करने वाले सभी पर्यटक समूह की कश्मीर में सुरक्षित रहने और यात्रा की व्यवस्था हेतु प्रयत्न किए हैं.
* आज एक भी कॉल नहीं
बुधवार और गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय का आपदा प्रबंधन विभाग लोगों के सतत कश्मीर से लेकर गांव देहात से आ रहे कॉल से सक्रीय रहा. वहीं आज सबेरे से दोपहर तक कलेक्ट्रेट के इस विभाग में एकभी कॉल नहीं आने की जानकारी आपदा अधिकारी सुरेंद्र रामेकर ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उधर अकोला डीआईओ से बताया गया कि, अमरावती के पर्यटकों सहित अकोला, बुलडाणा के पर्यटक इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई लाए जा रहे हैं.
* अनेक पर्यटक ट्रेन और वाहनों से आ रहे
इस बीच विविध यात्रा कंपनी और निजी ग्रुप में कश्मीर सैरसपाटे पर गए अनेक पर्यटक आज श्रीनगर से आगे बढ गए हैं. दिल्ली और पठानकोट तथा अमृतसर पहुंचकर आगे की यात्रा ट्रेन से कर रहे हैं. अनेक का नियोजन पहले से ही ट्रेन यात्रा का रहा.