* एक दर्जन से अधिक कंपनियों में जॉब
अमरावती/दि.29- विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित प्रा. राम मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, बडनेरा के 450 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नामांकित कंपनियों में हुआ है. दुनिया में कोरोना तथा आर्थिक मंदी का साया होते हुए भी शिक्षा सत्र 2020-21 की शुुरुआत में ही 450 से अधिक विद्यार्थियों की नियुक्ति कराने वाला प्राध्यापक राम मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च का अमरावती विभाग को एकमात्र महाविद्यालय बन गया है.
इस वर्ष कॉग्निजेंट, एसेंचर, टीसीएस, आईबीएम, इंफोसिस, विप्रो, कैपजोमिनी, टेक महिंद्रा, एचसीएल, हेक्सावेयर, जेंसार, एनइएमएल तथा फर्स्ट ग्रेविटी जैसी नाम अंकित कंपनियों में विद्यार्थियों का चयन हो चुका है और अनेक कंपनियों के नतीजे अभी बाकी है. इस वर्ष कॉग्निजेंट में 148, टीसीएस में 77, विप्रो में 61, कैपजेमिनी में 41, एसेंजर में 40, आईबीएम में 29, एनइएमएल में 12, जेंसर में 7, एचसीएल में छह तथा इंफोसिस में 2 विद्यार्थियों का चयन औसतन पैकेट 4.5 लाख तथा अधिकतम पैकेज 10 लाख प्रति वर्ष के साथ हुआ है. उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष भी महाविद्यालय के विद्यार्थी वैभव शेटे को 3 लाख का पैकेज मिल चुका है.
* अनेक कंपनियों से करार
कॉलेज ने अपनी छात्रों की गुणवत्ता बढाने के लिए नैसकॉम, सिस्को, अमेजॉन वेब सर्विसेज और एप्पल ऑपरेशंस के साथ समझौता किया है. महाविद्यालय के ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट विभाग के डीन डॉ. निक्कू खालसा, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. श्रीकांत देशमुख, ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ. प्रांजली देशमुख, प्रा. संग्राम देशुमख, प्रा. रवि हिरुलकर, प्रा. आनंद चौधरी, प्रा. स्मित ठाकुर, अनुप बुरंगे, प्रा. नुघुर यावले, प्रा. ऋचा कोल्हेकर, प्रा. अंकुर साखरे, प्रा. निलेश वाढे, प्रा. अनुप कडू, प्रा. हर्षवर्धन निस्ताने, प्रा. पियुष कोल्हे, प्रा. अमित पिम्परीकर, प्रा. युवराज वैद्य, डॉ. नेहा ढोले, प्रा. रुचिता काले, प्रा. सलेहा सौदागर, प्रशांत हिवसे, विशाल श्रीवास, श्रीकांत बोके का इस सफलता के लिए अभिनंदन किया है. विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य शंकर काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ. अमोल बोडखे आदि ने चयनित विद्यार्थी व विभाग का अभिनंदन किया है.