अमरावतीमुख्य समाचार

450 गांव, 10 तहसील क्षेत्रों में बारिश का कहर

28 की मौत, 28 घायल, 99 मवेशियों की मौत

* 3,422 परिवार बाधित, 258 पक्के घरों का नुकसान
* 2,257 कच्चे मकान धराशाही
अमरावती/दि.19 – इस वर्ष की बारिश संभाग के 10 तहसीलों समेत 450 गांवों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है. अब तक के प्राप्त ब्यौरे अनुसार अमरावती संभाग में 28 लोगों की नैसर्गिक आपदा में मौत हो गई. जिनमें से 24 लोगों की मौत गाज गिरने से, 3 लोग बह जाने से व 1 की मौत अन्य आपत्ति में हुई है. वहीं अब तक 67 घर पूर्ण रुप से व 191 घर आंशिक रुप से ऐसे 258 पक्के व 2 हजार 257 कच्चे घरों का नुकसान हुआ है. पशुओं पर भी बारिश का जमकर कहर बरपा है. अब तक कुल 99 मवेशियों की मौत बारिश से हुई है. नैसर्गिक घटनाओं में जो 28 मौते हुई है, उनमें से अमरावती में 8, अकोला में 5, यवतमाल में 8, बुलढाणा में 6 व वाशिम जिले के 2 मृतकों का समावेश है.
* 28 में से 20 मामलों में मदद
मौसमी विपदाओं में हुए 28 लोगों की मौत के मामले में प्रशासन द्बारा अब तक 20 मामलों में सरकारी मदद दी गई है. अमरावती जिले में 8 में से 3, अकोला में 4 में से 2, यवतमाल में 8, बुलढाणा में 6 में से 5 व वाशिम के 2 ऐसे 28 में से 20 मृतकों के परिजनों को 80 लाख रुपए की मदद दी गई है. 8 मामले जांच में लंबित रहने की जानकारी राजस्व उपायुक्त संजय पवार ने दी.
* 99 दुधारु, 42 मेहनतकश जानवरों की मौत
1 जून से 15 जुलाई दौरान अमरावती संभाग में 99 दुधारु व 40 मेहनतकश जानवरों की मौत हुई है. इनमें 48 बडे दुधारु व 51 छोटे दुधारु जानवरों का समावेश है. उसी प्रकार 40 बडे मेहनतकश व 2 छोटे ऐसे कुल 42 मेहनतकश जानवरों की मौत बारिश से हुई है.
* अमरावती व यवतमाल में सर्वाधिक मनुष्यहानी
संभाग में अब तक 28 लोगों की मौत विभिन्न नैसर्गिक विपदाओं में हुई है. उनमें अमरावती व यवतमाल में सर्वाधिक मनुष्यहानी हुई है. अमरावती जिले में 8, अकोला में 4, यवतमाल में 8, बुलढाणा में 6, वाशिम में 2 व्यक्तियों की मौत हुई है. इनमें से अमरावती जिले में गाज गिरने से 7, अकोला में 2, यवतमाल में 8, बुलढाणा में 5 व वाशिम में 2 लोगों की मौत गाज गिरने से हुई. वहीं अमरावती में 1, अकोला मेें 1, बुलढाणा में 1 ऐसे 3 लोगों की बाढ में बह जाने से मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button