अमरावतीमहाराष्ट्र

अंगणवाडी सेविका को प्रति माह 4500 रुपए

सांसद वानखडे के प्रश्न पर सदन में जानकारी

* दो लाख का बीमा लाभ भी
अमरावती /दि. 21-सांसद वानखडे ने गत 6 वर्षों का ब्यौरा मांगा. उन्होंने महाराष्ट्र से अंगणवाडी केंद्र को केंद्र सरकार से जोडे जाने की जानकारी भी चाही. उन्होंने प्रश्न उठाया कि, देशभर के केंद्रों में 6 वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती महिला और स्तनदा माताओं की राज्यनिहाय संख्या कितनी है, उन्होंने मिशन सक्षम अंगणवाडी और पोषण 2.0 आदेश के बारे में भी जानकारी मांगी. जिसका मंत्रालय की ओर से सदन पटल पर उत्तर रखा गया. वानखडे ने अंगणवाडी सेविका और मददगार को उनके काम के हिसाब से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग बुलंद की. उनके मुख्य प्रश्न सहित उपप्रश्नों का जवाब देते हुए कहा गया कि, अंगणवाडी सेविका के लिए केंद्र सरकार अतिशय संवेदनशील है.

Back to top button