
* पिछले वर्ष 7.12 लाख आमदनी
अमरावती/दि.17-दिसंबर-जनवरी माह में शालाओं की सहल का समय रहता है. ऐसे में राज्य परिवहन निगम एसटी की बसों को शालाएं प्राथमिकताएं देती है. एसटी निगम बसें उपलब्ध कराते हुए शालेय सहल के लिए किराए में 50 प्रतिशत कटौती करता है. इसलिए इस बार भी 46 बसों की बुकिंग होने की जानकारी एसटी के यातायात अधिकारी योगेश ठाकरे ने दी. उन्होंने बताया कि, इससे 7 लाख 12 हजार की आमदनी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि, परतवाडा डिपो से सर्वाधिक 13 गाडियां बुक करवाई गई है. जबकि चांदूर रेल्वे से केवल 1 बस शालेय सहल हेतु बुक कराए जाने की जानकारी दी गई.
* समस्त जानकारी देना जरूरी
एसटी निगम के विभागीय अधिकारी योगेश ठाकरे ने बताया कि, स्कूल ट्रीप के लिए आधे किराए पर बसें उपलब्ध कराई जाती है, किंतु संबंधित शालाओं को एसटी निगम को ट्रीप पर जानेवाले बच्चे, उनकी उम्र, अध्यापक और कर्मचारियों के नाम और आयु संबंधी ब्यौरा देना अनिवार्य किया गया है. उसी प्रकार स्कूल ट्रीप के लिए कुछ शर्तें भी होती है. निजी बसों की तुलना में एसटी का सफर सुरक्षित और किफायतशीर होने का दावा उन्होंने किया है.