अमरावती

वंधत्व शिविर का ४६ दंपत्तियों ने लाभ लिया

श्रीमती सूर्यकांतदेवी पोटे स्मृति प्रित्यर्थ आयोजित

अमरावती/ दि. २३-श्रीमती सूर्यकांतादेवी पोटे स्मृति प्र्रित्यर्थ पी.आर. पोटे पाटिल एज्युकेशन एंड वेल्फेअर ट्रस्ट द्वारा संचालित पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेद अस्पताल की ओर से लिए जानेवाले वंधत्व निदान व उपचार शिविर में ४६ दंपत्तियों ने लाभ लिया.
इस शिविर का उद्घाटन श्रीरामचंद्र पोटे के हाथों किया गया तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. श्याम भुतडा, डॉ. राजेश उताने, डॉ. भावना उताने, डॉ. दिपाली नवले, डॉ. हेमलता माहोरे आदि उपस्थित थे. संचालन डॉ. स्मिता गुजर तथा आभार प्रदर्शन डॉ. चैताली अस्वार ने किया. इस अवसर पर डॉ. राजेश उताने व डॉ. श्याम भुतडा ने मार्गदर्शन किए.
इस शिविर का विदर्भ व विदर्भ से बाहर के ४६ दंपत्तियों ने लाभ लिया. इस शिविर के पात्र दंपत्तियोें की जांच व उपचार डॉ. राजेश उताने, डॉ. भावना उताने, डॉ. दिपाल नवले, डॉ. गौरव खवले, डॉ. स्मिता गुजर, डॉ. चैतन्य कावलकर, डॉ. चैताली अस्वार, डॉ. आनंद उल्हे, डॉ. सोनाली ठाकरे, डॉ. स्वाती सावरकर, डॉ. राजेश ठाकरे, डॉ. दिलीप चर्हाटे , डॉ. अभिजीत प्रधान, डॉ. रोहित भावसार, डॉ. सागर बायस्कर, डॉ. श्रध्दा काकडे, डॉ. स्वाती चौधरी आदि ने किया.शिविर को सफल बनाने के लिए अस्पताल व महाविद्यालय के कमचारियों ने अथक परिश्रम किए. एमील की ओर से नि:शुल्क औषधि भी दी गइ

Related Articles

Back to top button