अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीशिवाजी उ.मा.शाला मोर्शी के 46 विद्यार्थी 90% अंक प्राप्त कर हुए पास

अमरावती/दि.30– एसएससी परीक्षा मार्च 2024 में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में अपनी सफलता की परंपरा को कायम रखा. इस बार की परिक्षा में कुल 409 विद्यार्थियों में से 401 विद्यार्थी उतीर्ण हुए. जिसमें से विशेष प्राविण्य श्रेणी में (90%) से अधिक अंक 46 विद्यार्थी ने पाया. साथ ही प्राविण्यश्रेणी में 136, प्रथम श्रेणी में 135, व्दितीय श्रेणी में 64 व 20 विद्यार्थी पास श्रेणी में उतीर्ण हुए. वही शाला का परीक्षा फल इस बार 98.4 प्रतिशत रहा. शाला के हर्ष लक्ष्मण पकडे ने 989.40 प्रतिशत अंक हासील कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. श्रेया विनोदराव राईकवार ने 98.20 प्रतिशत, शिवाजी राजेश मुंगसे ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में व्दितीय व तृतीय अंक प्राप्त किया. सभी सफल विद्यार्थियों का श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन उपाख्य भैय्यासाहेब देशमुख, संस्था की कार्यकारिणी सदस्य, शाला समिती सदस्य व मोर्शी शहर के संस्था के आजीवन सदस्य, शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद पर्यवेक्षक व शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button