अमरावती

जिले के 46235 छात्रों का संचमान्यता में समावेश नहीं

सरकारी योजना से रहेंगे वंचित

* प्रहार शिक्षक संगठन ने आंदोलन की दी चेतावनी
अमरावती/दि.3– जिले में जिला परिषद, महापालिका, नगरपालिका सहित निजी प्राथमिक स्कूलों में 4 लाख 38 हजार 976 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है, परंतु इनमें से करीब 46 हजार 325 छात्रों का रिकार्ड सरकार के पास दर्ज नहीं है, यह बात प्रहार शिक्षक संगठन के राज्याध्यक्ष महेश ठाकरे ने विभागीय आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में प्रकाश में लाई. इन छात्रों का संचमान्यता में समावेश नहीं रहने से उन्हें सरकारी योजना के लाभ से वंचित रहना पडेगा. आधारकार्ड नहीं रहने से इन छात्रों का रिकॉर्ड में नाम नहीं होने की जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई. शिक्षा विभाग ने पंजीयन कराना क्रमपात्र है. किंतु वैसा ने करते हुए संचमान्यता में इन छात्रों का समावेश ही नहीं किया गया. शासनस्तर पर शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित रिपोर्ट तुरंत पेश करने के निर्देश विधायक बच्चू कडू ने दिए है.

* छात्र कम दिखाने से शिक्षकों की संख्या घटी
30 छात्रों में 1 शिक्षक होना जरूरी है. इस संबंध में सरकार के आदेश है. जिले में 46 हजार 235 छात्रों का संच मान्यता में रेकॉर्ड नहीं रहने से इस आंकडेवारी अनुसार जिले में 1500 शिक्षकों के पद कम हुए है. लेकिन विद्यार्थी उपस्थित रहने के बाद भी कम शिक्षक पदों के कारण छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता पर इसका परिणाम होगा. इसलिए इस गंभीर विषय की ओर सरकार ने ध्यान केंद्रीत करने के लिए विधायक बच्चू कडू ने प्रहार शिक्षक संगठन के राज्याध्यक्ष महेश ठाकरे की मांग पर शिक्षा विभाग को आडे हाथ लिया और तुरंत प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए है.

* आंदोलन करेंगे
46 हजार से अधिक विद्यार्थी संचमान्यता में नहीं दिखाना यह प्रशासन की असफलता कहना होगा. छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होने के साथ उन्हें सरकारी योजना के लाभ से वंचित रहना पडेगा. इतनी बडी संख्या में विद्यार्थी यदि आधार कार्ड के बिना संच मान्यता में हटते होंगे तो अब तक इस पर वैकल्पिक आयडी कार्ड निश्चित करने का प्रस्ताव जिला परिषद प्रशासन ने सरकार को क्यों नहीं दिया? इस प्रकरण में सरकार का ध्यानाकर्षण कराने आंदोलन किया जाएगा.
-महेश ठाकरे, राज्य अध्यक्ष
प्रहार शिक्षक संगठन

Related Articles

Back to top button