अमरावती

4 दिनों में 466 कृषि पंप, 190 घरेलू कनेक्शन काटे

बिजली चोरी पर नकेल कसने अभियान

अमरावती/दि.27– महावितरण द्बारा अमरावती परिमंडल में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरु किया गया है. जिसके तहत विगत 4 दिनों में जिले में 466 कृषि पंप व 190 घरेलू अवैध बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई महावितरण द्बारा की गई है. इस कार्रवाई के चलते महावितरण पर बिजली किल्लत का तनाव कुछ कम हो गया है. यह अभियान आगामी दिनों में तेज किया जाएगा. ऐसा महावितरण द्बारा बताया गया.
महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे ने महावितरण के क्षेत्रिय स्तर पर सभी मुख्य अभियंता व अधिक्षक अभियंताओं की ऑनलाइन बैठक कर बिजली चोरी व अवैध कनेक्शन डालकर बिजली का इस्तेमाल करने वालों पर कडे कार्रवाई के निर्देश दिये. जिसके बाद सर्वत्र कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अमरावती जिले में 149, यवतमाल में 317 कृषि पंपों के अवैध कनेक्शन काटे गये. इसी प्रकार अमरावती जिले में 175 व यवतमाल जिले में 157 लोगों के घरों में बिजली चोरी पकडी गई. परिमंडल में कुल 466 कृषि पंप व 190 घरेलू ग्राहकों के अवैध कनेक्शन तोडे गये है.

Related Articles

Back to top button