अमरावती

कोविड से 467 महिलाओं व 987 पुरूषों की मौत

मृतकों में 763 बुजुर्गों व 128 युवाओं का समावेश

अमरावती/दि.3 – कोविड संक्रमण की महामारी को हलके में लेना काफी हद तक भारी और महंगा पड सकता है. यह बात अब धीरे-धीरे सभी की समझ में आ रही है. जिले में गत वर्ष से लेकर 31 मई तक 92 हजार 148 लोग इस संक्रमण की चपेट में आये. जिसमें से 467 महिलाओं व 987 पुरूषों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई. मृतकों में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 763 बुजुर्गों सहित 128 युवाओं का भी समावेश रहा. ऐसे में कोविड के संक्रमण को हर आयु वर्ग के लिए खतरनाक माना जा रहा है.
बता दें कि जिले में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर फरवरी माह से शुरू हुई और दूसरी लहर के दौरान 70 हजार 469 नागरिक इस संक्रमण की चपेट में आये. जिसमें से 1 हजार 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं इससे पहले कोविड संक्रमण की पहिली लहर के दौरान सितंबर माह में 7 हजार 713 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये थे और 154 मरीजों की मौत हुई थी. ऐसे में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही और करीब चार माह तक चलती रही. जिसकी वजह से जिले की अर्थव्यवस्था सहित यहां पर आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गये.
बता दें कि, जिले में कोविड संक्रमण का सबसे पहला मरीज अमरावती शहर के हाथीपूरा परिसर में गत वर्ष 4 अप्रैल को पाया गया था. यह होम डेथ का मामला था और इस व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी थी. इस महिने में तीन बुजुर्ग महिलाओं व सात बुजुर्ग पुरूषों की भी कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई थी. जिसमें से आठ मौतें ‘होम डेथ’ थी. इस महिने में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का प्रतिशत आठ फीसदी था, जो समूचे राज्य में सर्वाधिक साबित हुआ था. इसके बाद पहली लहर के दौरान अगस्त माह में 51 पुरूष व 13 महिलाएं तथा सितंबर माह में 115 पुरूष व 39 महिलाओं की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. वहीं दूसरी लहर के दौरान फरवरी माह में 74 पुरूष व 19 महिलाओं, मार्च माह में 115 पुरूष व 38 महिलाओं, अप्रैल माह में 192 पुरूष व 91 महिलाओं तथा मई माह में सर्वाधिक 308 पुरूषों व 198 महिलाओं की मौत हुई है.

दूसरी लहर में 347 महिलाओं की मौत

दूसरी लहर के दौरान जिले में मई माह के अंत तक 1 हजार 454 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है. जिसमें 689 पुरूषों व 347 महिलाओं का समावेश रहा. इसमें भी अकेले मई माह में 308 पुरूषों व 189 महिलाओं की मौत हुई. जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 158 पुरूषों व 80 महिलाओं का समावेश था.

40 वर्ष से कम आयुवाली 40 महिलाओं की मौत

कोविड संक्रमण काल के दौरान जिले में 20 से 40 वर्ष आयुगुटवाली 40 महिलाओं व 92 पुरूषों की मौत हुई है. इसके अलावा 20 वर्ष से कम आयुवाली एक युवती तथा 10 वर्ष से कम आयुवाली दो बालिकाओं व एक बच्चे की भी मौत हुई है. कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान छोटे बच्चों के लिए काफी अधिक खतरा रहने की आशंका राज्य के टास्क फोर्स द्वारा जतायी गयी है. इसके लिए तमाम आवश्यक नियोजन जारी है.

128 युवाओं ने तोडा दम

कोविड संक्रमण काल के दौरान 128 युवाओं की भी इलाज के दौरान मौत हुई है. जिनमें 91 पुरूषों व 37 महिलाओं का समावेश है. इसमें अप्रैल माह के दौरान 27 युवकों व 9 युवतियों तथा मई माह के दौरान 30 युवकों व 12 युवतियों की संक्रमण के चलते जान गयी. ऐसे में सभी आयुवर्ग के लोगोें को कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों व त्रिसूत्री का पालन करना बेहद अनिवार्य है.

अन्य बीमारियों से भी पीडित थे मृतक

जिले में कोविड संक्रमण की वजह से मौत का शिकार होनेवाले 80 फीसदी से अधिक मरीजों में डायबिटीज व हाई बीपी जैसी 16 अलग-अलग बीमारियां भी थी. ऐसी जानकारी डेथ ऑडिट में सामने आयी है. बहुविध बीमारियों से पीडित मरीजों में रोग प्रतिकारक क्षमता कम रहती है और ऐसे लोग तुरंत ही संक्रमण की चपेट में आते है और ऐसे मरीजों के लिए संक्रमण काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button