अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में बढे 46,800 मतदाता

कुल मतदाताओं की संख्या हुई 24,39,337

* युवा मतदाताओें का प्रमाण सर्वाधिक बढा

अमरावती/दि.11- विगत पांच जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा अमरावती जिले की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई. जिसके अनुसार अब जिले में कुल 24 लाख 39 हजार 337 मतदाता है. जिसका सीधा मतलब है कि, पिछली मतदाता सूची की तुलना में इस बार जिले में 46 हजार 800 मतदाता बढ गये है. इसमें भी युवा मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव में इन मतदाताओं की भुमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी.
बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विगत नवंबर माह से अमरावती जिले में मतदाता सूची पुनरिक्षण अभियान चलाया गया. जिसमें 1 जनवरी 2022 की अर्हता दिनांक पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवाले मतदाताओं के नामों का पंजीकरण करने के साथ ही मृत हो चुके मतदाताओें के नामों को मतदाता सूची से हटाने, मतदाता सूची में दो बार दर्ज हुए नामों को कम करने, नाम व पत्ते में सुधार करने और स्थलांतरित मतदाताओं के नामों को कम करने का अभियान चलाया गया. जिलाधीश पवनीत कौर के मार्गदर्शन तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेेंद्र फुलझेले के नियंत्रण में चलाये गये इस अभियान में समुचे जिले की विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाता सूची का पुनरिक्षण किया गया.

* विधानसभा निहाय मतदाता संख्या
अमरावती – 3,37,053
बडनेरा – 3,42,367
धामणगांव रेल्वे – 3,13,519
तिवसा – 2,88,493
दर्यापुर – 3,00,894
मेलघाट – 2,78,298
अचलपुर – 2,82,588
मोर्शी – 2,96,125

* 19,707 नाम हटाये गये
पिछली मतदाता सूची में दर्ज 19,707 नामों को
अंतिम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. जिसमें 8,890 मृत व्यक्तियों, 9,803 स्थलांतरित व्यक्तियों तथा 1,014 दो बार नाम दर्ज रहनेवाली व्यक्तियों का समावेश रहा. इसके तहत 10,038 व 9,667 महिला मतदाताओं का समावेश है.

* आगामी चुनाव में युवा वर्ग रहेगा निर्णायक
8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसके तहत जिले में करीब 40 हजार युवा मतदाताओं के नामों का पंजीकरण हुआ. इन मतदाताओं द्वारा स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा. ऐसे में इन युवा मतदाताओं की भुमिका आगामी चुनाव में काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

Related Articles

Back to top button