सुपर स्पेशालिटी में सफर रहा किडनी प्रत्यारोपण का 46 वां ऑपरेशन
इस बार एक पिता ने अपनी किडनी देकर बचाई अपने बेटे की जान
अमरावती/दि.2– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में शुक्रवार को 46 वीं किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया पूर्ण की गई. यह किडनी प्रत्यारोपण भुसावल निवासी परवेज सलीम खान नामक 33 वर्षीय युवक पर शल्यक्रिया कर की गई. परवेज सलीम खान को उसके 59 वर्षीय पिता सलीम खान नूर खान ने अपनी एक किडनी देकर उसकी जान बचाई. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत शल्यक्रिया नि:शुल्क की गई.
जानकारी के अनुसार भुसावल निवासी परवेज सलीम खान पिछले डेढ वर्षों से किडनी की बीमारी से त्रस्त था. इससे उस पर डायलिसिस शुरु था. किंतु डायलिसिस यह दीर्घकालीन उपाय नहीं रहने से उस पर किडनी प्रत्यारोपण करना जरुरी था. जब यह बात डॉक्टर ने मरीज के पिता सली खान को बताई, अपने बेटे के भविष्य का विचार कर उसे अपनी एक किडनी देने का निर्णय लिया. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत शल्यक्रिया नि:शुल्क की गई. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेप्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे व डॉ. नयन काकडे, यूरोसर्जन डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल गुले व डॉ. प्रतीक चिरडे, ऐनेथेसिस्ट डॉ. रोहित हातगावकर, डॉ. बालकृष्ण बाघवाले, डॉ. दिपाली देशमुख, डॉ. अश्विनी मडावी, डॉ. माधव ढोपरे, आरएमओ डॉ. विक्रम कुलमेथे व डॉ. जयश्री पुसदेकर, किडनी ट्रान्सप्लाँट को ऑडिनेटर डॉ. सोनाली चौधरी एवं वैद्यकीय समाजसेवा अधीक्षक शीतल भोंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना के डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, अधीसेविका चंदा खोडके व माला सुरपाम के निर्देश पर इंचार्ज सिस्टर ज्योति तायडे, अनिता तायडे, सरला राउत, निलीमा तायडे, लता मोहता, नीता कांडलकर पूजा लांडे, वैष्णवी निकम, कीर्ति तायडे, अभिजीत निचत, रुपाली तायवाडे, अक्षय पवार, नम्रता दामले, अभिजीत देवधर, अनू वडे, योगिश्री पडोले, रेखा विश्वकर्मा, वैभव भुरे, नितिन मते, वी. ढोबले, आहार विशेषज्ञ कविता देशमुख, औषधी विभाग के योगेश वाडेकर, पंकज बेलोरकर, गजानन मातकर, अविनाश राठोड, सागर गणोरकर, सुनीता ठाकुर व ज्ञानेश लांजेकर ने विशेष सहयोग किया.