47 रक्तदाताओं ने किया अमुल्य रक्तदान
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अमरावती में रक्तदान शिविर का आयोजन
अमरावती /दि.23– 22मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर अमरावती जिला रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेन्द्र भुतडा के आवाहन पर अमरावती जिले में हो रहे रक्त की कमी को देखते हुए स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 47 लोगों ने अपने अमुल्य रक्तदान कर सामाजिक दाईत्व को निभाने का प्रयास किया.
स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व स्टाफ क्लब के संयुक्त तत्वधान में संस्था के एनएसएस हॉल में 22 मार्च की सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया. डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की रक्त संकलन टीम ने रक्त संकलित करने में सहयोग किया. सर्व प्रथम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उपसंचालक संजय बोरकर, संजय बोरोडे, विजय पुंड , सुचिता उमेकर व महाराष्ट्र राज्य आयटीआय निदेशक संगठन के पूर्व महासचिव भोजराज काले, जिला रक्तदान समिती अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, उपाध्यक्ष चौरसिया, अग्रवाल उपस्थित थे. संस्था के कर्मचारी में से विसाले ने सबसे पहले रक्तदान कर कार्यक्रम की सुरुआत की. साथ ही संस्था के अन्य कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थी ने इस उपक्रम में भरपूर प्रतिसाद देकर रक्तदान शिविर में कुल 47 रक्त बैग संकलित किया. सभी रक्तदाता का गुलाब पुष्प व प्रमाण पत्र देकर मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के बहुसंख्यक पुरुष व महिला कर्मचारी उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में संगठन अध्यक्ष राहुल चौधरी, गजानन झोपाटे, आशिष कावरे, कृणाल जाधव, प्रवीण ठाकरे ने भी रक्तदान शिविर में अपना सक्रिय सहभाग दिखाया. संपूर्ण शिविर में चाय, बिस्किट व नाश्ते की व्यवस्ता महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी व निदेशक ग्राहक भांडार अमरावती व स्टॉफ क्लब की ओर से किया गया. इस समय निसर्गप्रेमी सांस्कृतिक कला मंच की ओर से हरीश नासिरकर, प्रबंधक जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव्ह बैंक व सुरेन भांडे ने भी रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नितीन रौंदलकर, निलेश इसल, भारती रोडे, सुषमा देशमुख, अर्चना खैरे, प्रवीण वाईन देशकर, सचिन लामसे तुषार देशमुख, सचिन लामसे ने अथक प्रयास किए.