अमरावती

तिवसा तहसील के 43 गांवों में 47 करोड़ के विकास कामों का शुभारंभ

सांसद नवनीत राणा के प्रयास सफल

अमरावती/दि.8-जिले के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहने वाली सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से जिले के 43 गांवों में 47 करोड़ 35 लाख रुपए का विकास कार्यों का भूमिपूजन रविवार को उत्साह के साथ किया गया. विविध विकास कार्यों से गांव में सेवा-सुविधा होगी. इसके लिए नागरिकों में जल्लोष दिखाई दिया.
जिले के भारवाड़ी पुरानी, भारवाड़ी नई, ठाणाहूणी, वरखेड, धामंत्री, उमरखेड, डेहणी, शेंदूरजनाबाजार, तलेगांव ठाकुर, सातरगांव, वरुडा, दापोरी खु., करजगांव, जावरा, फत्तेपुर, काटसुर, इसापुर, वणी म, सुलतानपुर, सार्सी गा. शेंदोला बु., सालोरा, धोतरा, मालेगांव, वरा, घोटा अनकवाड़ी, शिरसगांव, मोझरी, शेंदुला खुर्द, फत्तेपुर शि, शिवणगांव, तलेगांव, सुरवाड़ी, पालवाड़ी, अहमदाबाद तहसील में 47 करोड़ 35 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, भाजपा प्रदेश सदस्य राजेश वानखडे, युवा स्वाभिमान पार्टी के उपाध्यक्ष धीरज केने,संदेश मेश्राम, पवन भोजने, तुषार राऊतकर, प्रवीण लाहे, नीलेश पाचघरे, प्रदीप अलोने, मयुरी राऊत, राहुल तायडे, शेषराव अढाऊ, राजाभाऊ शिंदे, दिनेश लांडगे, श्रीकृष्ण डावले, सुनील लोंढे, संजय बोरडे, प्रकाश डवले, गणेश वाघ, ज्ञानेश्वर थोटे, वैष्णवी उईके, विलास चव्हाण, विनोद पवार, अरुण मोहिते, राजेश शिंदे, भारती चौधरी, अंजली तसरे, मनीष तसरे, ज्योती नेरकर, अश्विनी तसरे, करण पवार, श्रीकृष्ण अरमल, अंकिता तसरे, ममता जाधव, सुनील गणेश हरीलाल राठोड, वैशाली राठोड, गणेश जाधव, चंदू नागपुरे, प्रकाश तसरे, भूषण गाडे, सीमा राऊत, नितिन इंगोले, बबन भोयर, रंगराव वानखडे, रामदास सावंत, मुकुंद शेंडे, ज्योती वानखडे, अतुल काकडे, गोवर्धन भडके, प्रभाकर वाकडे, अश्विनी अडसड, ज्योती माहुरे, मयुरी राऊत, प्रवीण लोंढे, सचिन राऊत, कुणाल मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Back to top button