36 विद्याथीयों को 47 सुवर्ण पदक व प्रमाणपत्र प्रदान
श्री शिवाजी सायंस कॉलेज का चतुर्थ पदवीदान समारोह
* विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में प्रमाणपत्र वितरण
अमरावती/दि.21 – श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अमरावती में चतुर्थ पदवी प्रमाणपत्र वितरण एवं मेघावी छात्रोंका गुण गौरव समारोह दिनांक 19 जुलै 2022 को महाविद्यालय के सर सी. व्ही. रमन सभागृह में संपन्न हुआ. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती के ग्रीष्मकालीन परिक्षा 2021 में पदवी एवं पदव्युत्तर अभ्यासक्रमो में उच्च गुणवत्ता धारक विद्याथीयों को इस समारोह में प्रमाणपत्रो एवं सुवर्ण पदको से गौरवान्वित किया गया. महाविद्यालय में विविध विषय विभागो के प्राध्यापकोद्वारा प्रायोजित विभन्न सुवर्ण पदकों का वितरण इस समय किया गया.
इस समारोह का अध्यक्ष स्थान श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के सचिव माननीय शेषराव खाडे इन्होने भूषित किया. तथा प्रमुख अतिथी का स्थान संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू माननीय डॉ. व्ही. एस चौबे ने ग्रहण किया. विशेष अतिथी का स्थान श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के उच्च शिक्षण संचालक एवं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य माननीय डॉ.व्ही.जी. ठाकरे ने ग्रहण किया. इस समारोह का प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.व्ही. कोरपे ने किया एवं प्रमुख अतिथी, विशेष अतिथी व समारोह के अध्यक्ष का स्वागत वृक्ष व डॉ. पंजाबराव देशमुख गौरव ग्रंथ देकर किया.
इस समय डॉ. चौबे ने मानवी मुल्यों का वर्धन, संवर्धन करके चिकित्सक बनो, विविध कौशल्य आत्मसात करके अपना जीवन समुद्ध करो, प्रात्यक्षिकोंद्वारे शिक्षण इस संकल्पना से खुदकों स्वावलंबी बनाओ ऐसा आवाहन विद्याथीयों को किया. डॉ. व्ही. जी ठाकरे ने ज्ञानसमृद्ध करने वाले विविध कोर्सेस के द्वारा स्वयंभू बन कर उज्ज्वल भवितव्य बनाने का आवाहन किया. नई शिक्षा नीती 2020 के अनुसार मुल्य शिक्षण, कौशल्यविकास कि संकल्पना साकार करने हेतु अथक प्रयत्न करने का आवाहन किया. शेषराव खाडे ने सूक्ष्मनिरीक्षण से ज्ञानी बन कर इस ज्ञान का उपयोग समाज बनाने में एवं महान विचारवंतो के, शास्त्रज्ञो के चरित्र का वाचन, मनन, चिंतन कर के अनुकरण करने हेतू प्रयत्नोंकी पराकाष्ठा कर अखंड यश और असंख्य पुरस्कार प्राप्त करों, ऐसा आवाहन अध्यक्षीय संबोधन में विदयाथीयों से किया.
इस समारोह का सुत्रबद्ध संचालन डॉ.मनिष गायकवाड व डॉ. उज्जवला जुनघरे ने किया. डॉ. वामन बरडे, डॉ. रमाकांत इटेवाड, डॉ. उमेश काळे व डॉ. गणेश हेडाऊ इन्होने पुरस्कारक का काम किया इस समारोह में 36 विद्याथीयों को 47 सुवर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के गुणवत्ता सूची में स्थान प्राप्त करनेवाले बी. एस. सी., एम. एस. सी., बी. सी. ए. के मेघावी छात्रोको सुवर्ण पदक एवं पदवी प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया. इस समारोहमें बी. एस. सी. भाग 1, बी. एस. सी. भाग 2, एम. एस. सी. भाग 1, बी. व्होक. भाग 1 से महाविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त मेघावी छात्रोको सुवर्ण पदक एवं पदवी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस समारोह की यशस्वीता के लिए पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह के समन्वयक डॉ. एस.पी. इंगोले एवं विविध विभागो के प्रमुखों ने, समन्वयकों ने, प्राध्यापकों ने एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने अमुल्य सहकार्य किया. इस समारोह में शिक्षकवृंद, शिक्षकेतर कर्मचारी, प्रशासकीय कर्मचारी, गुणवत्ता प्राप्त विद्याथीयों के पालक, संस्था के आजीवन सभासद, पुर्व प्राचार्य एवं वृत्तपत्रो के प्रतिनिधी उपस्थित थे.