* 192 मरीज हुए कोविड मुक्त
अमरावती/दि.20- विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज से आगे बढते हुए बहुत तेज हो गई है. जहां गत रोज 438 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान 470 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. जिसमें से 314 की आरटीपीसीआर व 156 की रैपीड एंटीजन टेस्ट पॉजीटीव आयी.
इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 2 हजार 152 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 441 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 711 मरीजों का समावेश है. इनमें से 56 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 407 व ग्रामीण क्षेत्र में 698 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 192 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.
* पॉजीटिविटी रेट 26.30 व रिकवरी रेट 96.22 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 787 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से रिकॉर्ड 26.30 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह इस समय का सर्वाधिक पॉजीटीविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 96.22 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा है.
* जिले में कहां कितने मरीज
मनपा क्षेत्र – 294
अमरावती ग्रा. – 5
अंजनगांव सूर्जी – 28
भातकुली – 5
मोर्शी – 17
वरूड – 2
अचलपुर – 24
चांदूर रेल्वे – 11
चांदूर बाजार – 7
चिखलदरा – 8
धारणी – 37
दर्यापुर – 1
धामणगांव रेल्वे – 7
तिवसा – 12
नांदगांव खंडे. – 12
कुल – 470
* संभाग में 1,820 पॉजीटीव, 864 हुए कोविड मुक्त
विगत 24 घंटे के दौरान जहां समूचे संभाग में 1 हजार 820 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 469, यवतमाल के 358, बुलडाणा के 354 व वाशिम के 169 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 864 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 284, यवतमाल के 171, बुलढाणा के 145 व वाशिम के 72 व्यक्तियों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 69 हजार 31 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 55 हजार 288 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 906 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 602, अकोला के 1 हजार 434, यवतमाल के 1 हजार 789, बुलडाणा के 677, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.