* 849 केसेस दायर
* 59 करोड की राशि जब्त
अमरावती/दि.14– प्रदेश में गत 16 मार्च से 9 मई की अवधि सीविजील आचार संहिता उल्लंघन की 5433 शिकायतो में से 5415 शिकायतो का निपटारा कर दिया गया है. इसी अवधि में एनपीएसपी पोर्टल पर 41965 शिकायते मिली. उसमें से 41134 का निराकरण कर देने की जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, 849 अपराध दर्ज किए गए हैं.
आचार संहिता लागू होने के बाद सीआरपीसी कानून अंतर्गत 1 लाख 22 हजार से अधिक लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. उसी प्रकार मार्च से 9 मई के दौरान प्रदेश में विभिन्न यंत्रणा द्वारा 59 करोड 29 लाख रुपए नकद जब्त किए गए. ऐसे ही 45 करोड की अवैध शराब भी जब्त की गई.
162 करोड रुपए की कीमती धातू, 244 करोड की ड्रग्ज, 47 लाख रुपए की फ्रिबीज और अन्य 101 करोड का माल ऐसे 614 करोड का मुद्देमाल जब्त किया गया. गृह विभाग द्वारा 78 हजार 460 शस्त्र परवाने वितरित किए गए है. उसमें से 9 मई तक 50 हजार 831 शस्त्र जब्त किए गए. 1132 शस्त्र लाईसेंस रद्द कर जब्त किए गए. 1851 अवैध शस्त्र जब्त किए जाने की जानकारी चुनाव अधिकारियों ने दी है.
प्रदेश में तीन चरणो में वोटिंग हुई है. 40 सीटों पर वोटिंग हो गई है. शेष सीटों पर 19 मई को वोटिंग होना है. जिसमें मुंबई शहर की 6, दिंडोरी, नाशिक, पालघर सीट का समावेश है. यहां 264 उम्मीदवार मैदान में है.