अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 474 मतदान केंद्र बढे

इस बार 98 हजार 114 मतदान केंद्र

अमरावती/दि.05– लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवारों ने पहले टप्पे में अपने नामांकन पर्चे भर दिए है. 19 अप्रेल से पहले टप्पे के मतदान की शुरूआत होगी. राज्य में 2019 में 97 हजार 640 मतदान केंद्र थे. इस समय यह संख्या 98 हजार 114 हुई है. 1 हजार 500 से ज्यादा अधिक मतदाता होने से बहुमजली इमारत व गृहनिर्माण सोसायटी में स्वतंत्र मतदान केंद्र दिया गया है. मुंबई, थाने, पुणे, व नागपुर में से 150 केंद्र निश्चित किए जाने से यह संख्या बढने की आशंका जताई जा रही है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग 18 से 19 उम्र वाले मतदाताओं का पंजीयन के लिए विशेष मुहिम 17 से 22 मार्च के दौरान राज्य में चलाई गई थी. इस मुहिम अंतर्गत 1 लाख 80 हजार नये मतदाताओं का पंजीयन हुआ है. आज भी यह अवसर नहीं गया है.  सभी उम्र के व्यक्तियों को मतदान का के दस दिन पहले तक मतदाता के रुप में अपना पंजीयन किया जा सकता है.
एक मतदाता के दो स्थानों पर नाम, मतदाता की मृत्यू होने पर मतदान यादी में नाम रहने, ऐसे नाम कम किए गए है. यह नाम कायम रहने के लिए मतों का प्रतिशत प्रभावित हो सकता था. जिसके कारण 20 लाख 21 हजार 350 नाम हटाए गए है.

Related Articles

Back to top button