एक क्लीक पर 48 करोड रुपए घरकुल लाभार्थियों के खातेे में
जिले में 32 हजार लाभार्थियों को एक ही दिन में मिले मंजूरी पत्र और पहली किश्त

अमरावती /दि.14- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण चरण-2 के जिले में करीबन 32 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रत्येकी 15 हजार रुपए के मुताबिक 45 करोड रुपए एक ही दिन में एक क्लीक पर जमा होने वाला है. 22 फरवरी को 841 ग्राम पंचायत में इसके लिए विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाने वाली है. उसी दिन मंजूरी पत्र व प्रथम किश्त का वितरण किया जाने वाला है. इस बाबत सीईओ संजीता मोहपात्रा ने आदेश जारी किये है.
मुख्यमंत्री ने राज्य में 100 दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की है. इसमें ग्रामीण गृह निर्माण योजना के लिए 100 दिवासीय कार्यक्रम दिये है. इसके तहत महाराष्ट्र में एक ही समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चरण-2 के लाभार्थियों को मंजूरी पत्र व पहले चरण वितरण का कार्यक्रम केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, ग्रामविकास मंत्री की उपस्थिति में 22 फरवरी को होने वाला है. जिले में शुरुआत में 22 हजार तथा कुछ दिन पूर्व 32 हजार घरकुल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इस कारण इन सभी लाभार्थियों के खाते में प्रत्येकी 15 हजार के मुताबिक 48 करोड रुपए का पहला चरण सीधे खाते में जमा होने वाला है. ग्रामपंचायत स्तर पर लाभार्थियों के मंजूरी पत्र वितरण व किश्त वितरण कार्यक्रम के दिन ग्रामसभा का आयोजन किया जाने वाला है. प्रत्येक ग्रामपंचायत में सभी लाभार्थी परिवार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहने वाले है. साथ ही ग्रामस्तर के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य, ग्रामपंचायत अधिकारी, पटवारी, कृषि सहायक, मुख्याध्यापक, शिक्षक, अंगणवाडी सेविका के साथ ही संबंधित लाभार्थी व उसके परिवार की उपस्थिति में नियोजन किया जाने वाला है. ग्रामपंचायत स्तर पर मंजूरी पत्र वितरण व किश्त वितरण कार्यक्रम स्थल पर स्क्रीन व एलसीडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था रहने वाली है. ताकि संपूर्ण लाभार्थियों को व ग्रामवासियों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते आ सके. इसके लिए ग्रामपंचायत, प्राथमिक शाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य संस्था सहायता करने वाली है. जिन लाभार्थियों के घरकुल मंजूरी बाबत के दस्तावेज अधुरे होगे, उन्हें इस कार्यक्रम के पूर्व आवश्यक दस्तावेज संबंधित ग्रामपंचायत को प्रस्तुत करने और इस कार्यक्रम का संपूर्ण लाभार्थियों व ग्रामवासियों को लाभ लेने का आवाहन जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख ने किया है.