बडनेरा यार्ड नूतनीकरण के लिए कल से 48 घंटे का ब्लॉक
दो दिन रहेगा निकट के स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टापेज
* रेल सेवा होगी प्रभावित
अमरावती/दि. 25 – भुसावल विभाग के बडनेरा यार्ड के नूतनीकरण कार्य के लिए विशेष ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक 26 से 28 अक्तूबर को नियोजित है. शनिवार 26 अक्तूबर की रात 10 बजे से सोमवार 28 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे तक 42 घंटे ब्लॉक रहेगा. इस कारण अनेक ट्रेनों की सेवा प्रभावित होनेवाली है.
इसमें रविवार 27 अक्तूबर और सोमवार 28 अक्तूबर को ट्रेन क्रमांक 12860 हावडा-मुंबई गितांजली एक्सप्रेस मूर्तिजापुर में तथा 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस को कुरुम और माना में अस्थाई स्टापेज दिया जाएगा. साथ ही 01212 नाशिक रोड-बडनेरा मेमू विशेष 25 से 27 अक्तूबर तक मूर्तिजापुर में शॉर्ट टर्मिनेशन्स किया जाएगा. 01365 भुसावल-बडनेरा मेमू 26 से 28 अक्तूबर तक मूर्तिजापुर में शॉर्ट टर्मिनेशन्स किया जाएगा. 01368 नरखेड-बडनेरा मेमू 26 से 28 अक्तूबर तक नया अमरावती में टर्मिनेशन्स किया जाएगा. 01370 नरखेड-बडनेरा मेमू 26 से 28 अक्तूबर तक नया अमरावती में शॉर्ट टर्मिनेशन्स किया जाएगा. ट्रेन नं. 11121 भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस 26 से 27 अक्तूबर तक मूर्तिजापुर में शॉर्ट टर्मिनेशन्स की जाएगी. यह ट्रेन मूर्तिजापुर से वर्धा के दौरान रद्द रहेगी. 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 26 से 27 अक्तूबर तक वर्धा में शॉर्ट टर्मिनेशन्स रहने से वर्धा से अमरावती के दौरान रद्द रहेगी. 11025 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 26 से 27 अक्तूबर तक नया अमरावती में तथा 12120 नागपुर-अमरावती एक्सप्रेस बडनेरा में शॉर्ट टर्मिनेशन्स की जाएगी. 12119 अमरावती-नागपुर एक्सप्रेस 26 से 28 अक्तूबर तक नया अमरावती से छुटेगी और चांदुर बाजार, नरखेड, नागपुर मार्ग से मोडी जाएगी.
* छुटनेवाले स्थलों में बदलाव की गई ट्रेन
26 से 28 अक्तूबर तक 01211 बडनेरा से नाशिक विशेष मेमू मूर्तिजापुर से 11.32 बजे, 01366 बडनेरा-भुसावल ट्रेन मूर्तिजापुर से दोपहर 2.15 बजे छुटेगी. इसी तरह 01367 बडनेरा-नरखेड मेमू नया अमरावती से दोपहर 1.30 बजे छुटेगी. 01369 नरखेड-बडनेरा मेमू नया अमरावती से सुबह 6.08 बजे, 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन वर्धा से शाम 6.25 बजे, 11122 वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस मूर्तिजापुर से रात 3.15 बजे, 11026 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस बडनेरा से रात 11.10 बजे छुटेगी.