अमरावती

48 घंटों में करोडों का निधि खर्च करने की जद्दोजहद

शासन के नये अध्यादेश से महकमें में खलबली

* ऑनलाइन प्रणाली के चलते समय पर बंद होगा मार्च एन्डींग
अमरावती/दि.29- जिला परिषद में राज्य सरकार को विभिन्न हेड अंतर्गत प्रत्येक विभाग को करोडों रुपयों का निधि प्राप्त हुआ था. लेकिन स्वास्थ्य, निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग ने करोडों का निधि खर्च ही नहीं हो पाया. जिससे यह करोडों का निधि शासन को वापिस जाने की संभावना है. शेष 48 घंटों मेें अधिक से अधिक निधि खर्च करने की जद्दोजहद में जिले का मीनी मंत्रालय व्यस्त है. जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने भी समय पर अधिक से अधिक निधि खर्च करने के निर्देश प्रशासन को दिये है. जिसके बाद सीईओ अविश्यांत पंडा ने प्रत्येक विभाग से जायजा लेकर आवश्यक कामों पर जल्द से जल्द अधिक से अधिक निधि खर्च करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. अबकि बार ऑनलाइन प्रणाली के चलते मार्च एंडिंग समय पर बंद होगा. इसलिए बकाया निधि शासन को वापिस चला जाएगा.
जिला परिषद के स्वास्थ्य, निर्माण, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग में बडी संख्या में निधि आया था. लेकिन इस निधि का उचित नियोजन नहीं हो पाने से यह करोडों का निधि जस के तस पडा है और आगामी दो दिनों में मार्च एंडिंग खत्म हो जाएंगा. उसके बाद यह निधि खर्च करना संभव नहीं रहने से जिले को मिला यह निधि शासन को वापिस चला जाएंगा. उसी प्रकार जिला परिषद में जो बिल कार्यकारी अभियंता के लॉग इन में 31 मार्च से पहले आएंगे वहीं बिल पास होंगे, ऐसा शासन आदेश रहने से जिला परिषद प्रशासन ने इन आदेशों को लेकर खलबली का माहौल है. जिससे जिला परिषद के विविध विभागों में पडा करोडों का निधि वापिस जाने की संभावना बढ गई है. यदि सीईओ द्बारा मार्च एंडिंग सामने ढकेला जाता है तभी उसमें से कुछ निधि खर्च हो सकता है. अन्यथा नहीं यह वास्तव है.

Related Articles

Back to top button