परतवाड़ा :- स्थानीय उपजिला अस्पताल (Sub District Hospital) में कार्यरत वैधकीय अधीक्षक डॉ सुरेंद्र ढोले के मार्गदर्शन में इस माह के 22 दिन के कार्यकाल में 48 सर्पदंश पीड़ितों का इलाज (Treatment of snakebite victims) कर उन्हें नवसंजीवानी प्रदान की गई मूलतः परतवाड़ा निवासी डॉ ढोले , डॉ हेमंत चिमोटे और अस्पताल के सभी सहयोगियो के ‘सेवा परमो धर्म ‘ इस संकल्प के चलते यह संभव हो पाया है ये कल की ही बात है जब सर्पदंश पीड़ित को इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी आवश्यक औषधियों और संसाधनों का उपलब्ध ना होना भी एक बड़ी समस्या थी किंतु अब आरोग्य विभाग का लक्ष्य , अमरावती में बैठे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से मिलता प्रोत्साहन के चलते अचलपुर -मेलघाट के ग्रामीणों को उपजिला अस्पताल स्तर पर ही अधिकांश सुविधाएं मिल रही है
कृषि सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी सर्पदंश की होती है एक परिवार प्रमुख की सर्पदंश से मृत्यु होने पर पूरा कुनबा असहाय हो जाता है पूर्व में सर्पदंश से पीड़ित मरीज को असदपुर , रासेगावँ ले जाया जाता था लोगों को मजबूरी में इन केंद्रों पर जाना पड़ता था , लेकिन अब उपजिला में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से अस्पताल में मरीजो के आने की संख्या भी बढ़ने लगी है पहली मर्तबा अचलपुर में शासकीय अस्पताल के बारे में लोगो का नजरिया चेंज हुआ अब लोग सर्पदंश मामले में तो सिर्फ उपजिला को ही प्राधान्य दे रहे है
इस वर्ष अप्रैल से 22अगस्त तक कुल 92 सर्पदंश मरीजो को अस्पताल में लाया गया था अत्यंत जहरीले सांपो के भक्ष्य बने सभी मरीजो पर अत्यावश्यक औषधियों की मार ने जहर को बेअसर करने का काम किया सांप के काटने पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है सामनेवाले डॉक्टर का मरीज की हौसलाफजाई करना फिक्र मत करो , कुछ नही होंगा ये दो वाक्य मरीज की आधी तकलीफ को दूर कर देते है तकनीक चिकित्सा और जहर को नाकाम करती दवा का निर्धारित डोज ने किसी भी मरीज की जान से खिलवाड़ नही होने दिया सभी को नवजीवन प्राप्त हुआ
सिर्फ अगस्त माह के 22 दिनों में ही 48 मरीजो को सर्पदंश से बचाया गया बारिश के दिनों में सांप काटने की घटनाओं में वृद्धि होती है खेतो में बड़े पैमाने पर काम शुरू रहते है जाने -अनजाने में खेत मजदूर , किसान , परिजन और ग्रामीण नागरिक जहरीले सांपो का शिकार होते है । अब उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ के सभी लोगो की निस्वार्थ सेवा ने सर्पदंश मामले में राहत देने के एक नया मानवीय मूल्य स्थापित किया है धन्यवाद के पात्र है सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के चिकित्सक और उनके सहयोगी