अमरावतीमहाराष्ट्र

48 हजार घरकुलों को मिलेंगी मंजूरी

अमरावती /दि.22– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (चरण-2) के जिले में 57 हजार 335 में से 48 हजार 356 घरकुलों को तथा 39 हजार 500 गरीब लाभार्थियों को शनिवार को अपने अधिकार के घरकुल निर्माण का मंजूरी पत्र और पहली किश्त एक क्लिक पर उपलब्ध कर दी जाने वाली है.
राज्य के इस ग्रहोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का 22 फरवरी की शाम 4.45 बजे पुणे में आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति रहने वाली है. यह कार्यक्रम जिला स्तर पर जिला नियोजन भवन में होने वाला है. इस कार्यक्रम में 500 लाभार्थियों की उपस्थिति रहने वाली है. इस अवसर पर राज्यस्तर पर मुख्य कार्यक्रम का वीसी के जरिए प्रसारण किया जाने वाला है. तहसील स्तर पर संबंधित विधायक की अध्यक्षता में गृहोत्सव का कार्यक्रम होगा. जिले में 841 ग्रामपंचायत में इस बार विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई है. इसके लिए पंचायत समिति के एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है. इस कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, ग्रामविकास अधिकारी, पटवारी, शिक्षक, अंगणवाडी सेविका, घरकुल योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में लाभार्थी को उपस्थित रहने का आवाहन जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा और डीआरडीए की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख ने किया है.

Back to top button