अमरावती/दि.22 – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के शासन में विलिनीकरण करने की मांग के लिए जारी हड़ताल में महिला कर्मचारी सहभागी हुई थी. कुल 253 कर्मचारियों में से 48 महिला कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. निलंबन, सेवा मुक्ति आदि प्रकार की कार्रवाई के बाद उन्हें घर भेजा गया है.
हड़ताल में सहभागी हुई करीबन 110 महिला कर्मचारी एसटी कर्मचारी हड़ताल मंडप में हर रोज उपस्थिति दर्ज करवाती है. विलिनीकरण के बगैर पीछे नहीं हटेंगे, ऐसी भूमिका इन महिला कर्मचाारियों ने ली है.
प्रशासकीय विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई
हड़ताल में सहभागी हुई प्रशासकीय विभाग की 15 महिला कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की गई. प्रशासन के अधिकांश कर्मचारी काम पर उपस्थित होने की जानकारी सूत्रों ने दी.
18 वाहकों सहित अन्यों पर कार्रवाई
एसटी महामंडल में 141 महिला वाहक, प्रशासकीय विभाग में 93 व यांत्रिकी में 19 महिलाएं है. ऐसी 253 में से 48 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई, इनमें 25 वाहक, प्रशासकीय 15 एवं यांत्रिकी की आठ महिलाएं हैं.