अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस दरबार में पहले दिन 482 शिकायतें निपटी

वसंत हॉल में विशेष शिकायत निवारण कार्यशाला

* सबसे ज्यादा गाडगे नगर थाने के मामले निपटाये
अमरावती /दि.14– पुलिस आयुक्तालय द्वारा सोमवार से शुरु हुए विशेष शिकायत निवारण कार्यशाला में पहले दिन गाडगे नगर थाने के 118 प्रकरणों के साथ कुल 482 फरियाद का निपटारा किया गया. यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी और बताया कि, 16 जनवरी तक पुलिस सभी प्रकार की शिकायतें सुनकर उनका निवारण करने का प्रयत्न कर रही है. आज मंगलवार को भी यह कार्यशाला शुरु रही. सामान्य लोग अपनी पुलिस संबंधी शिकायतें लेकर सीपी रेड्डी और उच्चाधिकारियों के सामने आये.
सोमवार को बसंत हॉल में आयोजित कार्यशाला में आयुक्त रेड्डी के साथ उपायुक्त और सभी सहायक आयुक्त व अधिकारी एवं अंमलदार मौजूद थे. लोगों ने भी खुलकर अपनी शिकायतें रखी. जिनका निपटारा का प्रयास किया गया. अभी भी अगले दो दिन 16 जनवरी तक पुलिस संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाना है, इसलिए आयुक्तालय ने खासोआम से अपील की है कि, वे अपनी फरियाद लेकर वसंत हॉल में नियत समय में पहुंच जाये.
* इस प्रकार हुआ निपटारा
राजापेठ 90, सिटी कोतवाली 53, खोलापुरी गेट 28, भातकुली 15, गाडगे नगर 118, नागपुरी गेट 66, फ्रेजरपुरा 25, बडनेरा 55, नांदगांव पेठ 14, साइबर थाना 6 और अपराध शाखा यूनिट-2 की 12 शिकायतें.

Back to top button