अमरावतीमुख्य समाचार

धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती

रक्तदान शिबिर के साथ ही भव्य रैली का हुआ आयोजन

अमरावती/दि.2– राष्ट्रगौरव, हिंदू सूर्य, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती आज शहर में बडे ही धूमधाम के साथ मनायी गई. इस अवसर पर शहर में एक से बढकर एक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिनमें राजपूत समाज बंधूओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया.
महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिती, राणी पद्ममिनी महिला संगठन, श्री राजपूत करनी सेना, अ. भा. क्षत्रिय महासभा तथा राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजीत किये गये कार्यक्रमों के तहत सुबह 7.30 बजे सराफा बाजार परिसर के प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रतापसिंह के अश्वारूढ पुतले पर शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चंदु सोजतिया की प्रमुख उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया. तदोपरांत सुबह 8.30 बजे गणेश कालोनी के महाराणा प्रताप बगीचा स्थित महाराणा प्रतापसिंह के अर्धाकृति पुतले पर भी गणमान्यों की उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया. जिसके उपरांत सुबह 9.30 बजे से बालाजी प्लॉट स्थित विनायक सभागृह में अ. भा. क्षत्रिय महासभा द्वारा भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी राजपुत समाजबंधुओं ने बढचढकर हिस्सा लिया.
इस आयोजन के तहत आज शाम 6 बजे नेहरू मैदान से भव्य रैली निकाली जायेगी. जो नगरभ्रमण करते हुए बालाजी प्लॉट स्थित विनायक सभागृह पहुंचेगी. इस रैली का शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत करने के साथ ही महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शस्त्र पूजन किया जायेगा. पश्चात रात 9 बजे विनायक सभागृह में डॉ. जीतेंद्र राजकुमार एवं उनकी टीम द्वारा म्युझिकल आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button