अमरावती

22 को धूमधाम से मनाई जाएगी महाराणा प्रतापसिंह की 483 वीं जयंती

प्रताप चौक से निकलेगी भव्य बाइक रैली

महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति का आयोजन
अमरावती/दि.20-महाराणा प्रतापसिंह की 483 वीं जयंती सोमवार 22 मई को महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. 22 मई की सुबह 7.30 बजे सराफा स्थित प्रताप चौक पर अश्वारुढ़ महाराणा प्रतापसिंह की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया जाएगा. इस समय मुख्य अतिथि के रुप मेें विधायक रवि राणा, बबलु शेखावत, विलास इंगोले, विवेक कलोती, डॉ. चंदू सोजतिया, अनिल अग्रवाल सहित राजपूत समाज के महानुभाव उपस्थित रहेंगे.
जयंती निमित्त प्रताप चौक से महाराणा प्रताप सार्वजनिक समिति द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया है. सराफा से जवाहर गेट- जयस्तंभ चौक, कॉटन मार्केट, इर्विन चौक-रेल्वे स्टेशन चौक, राजकमल चौक- राजापेठ से होकर गणेश कॉलोनी स्थित महाराणा प्रताप बगीचे में बाईक रैली का समापन होगा. पश्चात गणेश कॉलोनी बगीचे में सुबह 8.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण प्रमुख अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ठोके,प्रा.संजय कडू,वीरेंद्रसिंह दिक्षीत,डॉ. प्रकाशसिंह सुर्यवंशी, रुद्रपालसिंह ठाकूर, एड. रवींद्रसिंह बैस उपस्थित रहेंगे.
सम्मान समारोह का आयोजन
इसके पश्चात महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली पुराना बायपास फिरंगी धाबे के पीछे स्थित जगह पर समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में उपस्थित अतिथियों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जयंती समारोह में सभी राजपूत भाई-बहनों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button