अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

48639 लोगों ने किया संपत्ति कर का भुगतान

अभी भी 213 करोड की वसूली बाकी

* सहूलियत की अवधि आज खत्म
* मनपा के सामने चुनौती
अमरावती/ दि. 30- महानगर पालिका द्बारा संपत्ति कर के रेट बढाने का मसला विवादित रहने के बीच अब तक हजारों लोगों ने टैक्स जमा करा दिया है. छूट के साथ पिछले वित्त वर्ष का टैक्स के भुगतान का आज आखरी दिन रहा. अब तक 32 करोड की वसूली हुई है. गत 29 दिनों में ही मनपा ने हाउस टैक्स के रूप में 6 करोड 13 लाख रूपए वसूल किए है. अभी भी 213 करोड की वसूली की चुनौती मनपा के सामने हैं. इस बीच हाउस टैक्स बढाए जाने के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. किंतु कोर्ट ने स्टे देने से इंकार कर एक प्रकार से मनपा को राहत दी है.
* 14 करोड ऑनलाइन वसूली
मनपा ने हाउस टैक्स भुगतान के लिए विविध माध्यम उपलब्ध करवाए हैं. उनमें से 13 करोड 97 लाख रूपए का टैक्स ऑनलाइन भुगतान किया गया. 4 करोड 31 लाख रूपए कैश प्राप्त हुए. टैब से 9 करोड 9 लाख रूपए मनपा को हाउस टैक्स में प्राप्त हुए है. कुल संपत्ति धारकों में से 48639 ने टैक्स जमा करा दिया है. अभी 2 लाख 52 हजार संपत्तियों का टैक्स जमा होना बाकी है.
* कर वसूली जारी रहेगी
मनपा में 18 वर्षो के बाद सर्वे करवाया. जिससे संपत्तियों की संख्या बढ गई है. इससे मनपा का राजस्व बढने की संभावना है. 5 जोननिहाय प्रभाग समिति स्थापित कर वसूली शुरू की गई. लोकसभा चुनाव के कारण वसूली में खलल पडा. इस बीच कुछ संस्थाएं बढाए गये हाउस टैक्स के मुद्दे पर कोर्ट गये है. उनकी जनहित याचिका पर नोटिस जारी हुआ है. किंतु कोर्ट ने कर वसूली को स्थगनादेश नहीं दिया है. जिससे मनपा टैक्स वसूलने के लिए खुली है.

प्रभाग निहाय मांग और वसूली (करोड रूपए)
प्रभाग         मांग       वसूली     प्रतिशत
प्र.क्र. 1      57.92     11.01    18.83
प्र. क्र. 2     71. 82    6.28      8.61
प्र.क्र. 3      44.14     6.94      15.65
प्र.क्र. 4      41.25     5.56      13.36
प्र.क्र. 5      30.88     2.65      8.81

Related Articles

Back to top button