अमरावती

जिले में अब तक 488.2 मिमी पानी बरसा

अपेक्षा की तुलना में 110.6 फीसद हुई बारिश

अमरावती- /दि .2 यद्यपि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से बारिश पूरी तरह नदारद है. लेकिन जुलाई माह के दौरान कई दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश अब भी सबको याद है. इस वर्ष बारिश के सीझन में 1 जून से लेकर अब तक जिले में 488.2 मिमी बारिश हुई है. जो इस दौरान होनेवाली अपेक्षित औसत बारिश की तुलना में 110.5 फीसद है. बता दें कि, 1 जून से 2 अगस्त तक अमरावती जिले में 441.5 मिमी बारिश होने की अपेक्षा की जाती है. जिसकी तुलना में इस वर्ष जून माह से 2 अगस्त तक कहीं अधिक बारिश हुई है. वहीं जून से सितंबर माह तक अमरावती जिले में औसत 862 मिमी औसत वर्षा होने की उम्मीद रहती है. ऐसे में इस सालाना अपेक्षित बारिश की तुलना में अब तक 56.6 फीसद पानी ही अमरावती जिले में बरसा है. जिसके चलते विगत करीब आठ-दस दिनों से बारिश के पूरी तरह नदारद रहने के चलते बारिश के बैकलॉग को लेकर चिंता जताई जा रही है.
बता दें कि, विगत 24 घंटे के दौरान मेलघाट क्षेत्र की धारणी व चिखलदरा इन दो तहसीलों में ही हलकी-फुलकी बारिश हुई है और शेष 12 तहसीलों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा. हालांकि इक्का-दुक्का स्थानों पर बादल भी छाये दिखे. जारी अगस्त माह के दो दिन के दौरान केवल धारणी तहसील में ही 10.4 मिमी बारिश दर्ज होने की जानकारी है.

 

Related Articles

Back to top button