अमरावतीमुख्य समाचार

स्मार्ट हैकथॉन में लेगे राज्य के 488 विद्यार्थी

विदर्भ में हो रहा पहली बार आयोजन

पत्रवार्ता में उपाध्यक्ष श्रेयश पाटील ने दी जानकारी
अमरावती/दि.16- केंद्रीय शिक्षण मंत्रालय इनोवेशन सेल(एमआईसी) व ऑल इंडिया कौन्सिल फॉर टेक्निकल एज्युकेशन (एआईसीटीई) व्दारा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 का आयोजन आगामी 19 व 20 दिसंबर को किया जा रहा है. जिसमें राज्य भर से 47 महाविद्यालयों के 488 विद्यार्थी लगातार 36 घंटे बिना सोए हैकथॉन में सहभागी होगे. इस आशय की जानकारी स्थानीय पत्रकार भवन में पत्रवार्ता के दौरान पीआर पोटे एज्युकेशनल गु्रप के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल ने दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में जानकारी देते हुए श्रेयस पाटिल ने बताया कि भारत सरकार, केंद्रीय शिक्षण मंत्रालय व ऑल इंडिया कौन्सिल फॉर एज्युकेशन व्दारा देश के विभिन्न राज्यों के 47 गुणवत्ता प्राप्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कुछ समस्याओं पर हल करने का कार्य दिया गया था. जिसमें पीआर पोटेल पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय का चयन किया गया. 19 दिसंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे महाविद्यालय के भव्य स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में भारत सरकार, केंद्रीय शिक्षण मंत्रालय के हस्ते व विशेष मान्यवरों की उपस्थिती में होगा. इसी तरह कार्यक्रम का समापन 20 दिसंबर को रात 8.30 बजे होगा. इसी तरह शिक्षण मंत्रालय इनोव्हेशन सेल व्दारा स्पर्धा के लिए महाविद्यालय इंडस्ट्रीज के सीईओ, संचालक प्रसिध्द वैज्ञानिक, परिक्षकों को आमंत्रित किया है. हैकथॉन में तामिलनाडु, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, तेलंगाणा, त्रिपुरा, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आईआईटी, आईआईएम, नीट के 488 विद्यार्थी सहभाग लेगे तथा पर्यावरण, वन व मौसम के लिए केंद्रीय मंत्रालय व्दारा दी गई पांच समस्याओं का निराकरण करने के लिए व समस्याओं का समाधान ढुंढने के लिए यह विद्यार्थी 36 घंटे कार्य करेगें. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन केंद्रीय शिक्षण मंत्रालय इनोवेशन सेल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर व्यासपीठ उपलब्ध किया गया है. यह आयोजन विदर्भ में 2017 से 2023 के बीच पहली बार आयोजित हो रहा है. जिसका अभिमान पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय को मिला है. ऐसी जानकारी पत्रवार्ता में दी गई. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पाटील के अलावा संचालक डी.टी. इंगोले, हैकथॉन संयोजक डॉ. जिशान खान, डॉ. मो. जुहैर, डीन प्रा.डॉ. समप्रीत कौर नंदा सहित विद्यार्थी आदित्य भारती, आर्या देशमुख, सभी महाविद्यालय के डीन, विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष की होने वाले स्मार्ट हैकथॉन में सहभागी होने वाले विद्यार्थियों के साथ संवाद साधते है.
19 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री इन विद्यार्थियों के साथ संवाद साध कर उनका उत्साह वर्धन करेगें. ऐसी जानकारी भी पत्रवार्ता में दी गई.

Related Articles

Back to top button