माउली में पकडा 49 बंडल मांजा, दो गिरफ्तार
ग्रामीण एलसीबी की नॉयलॉन मांजा विरोधी मुहिम
अमरावती/ दि. 6-एलसीबी ग्रामीण ने देहातों में भी घातक नॉयलॉन मांजा के खिलाफ अभियान छेडते हुए रविवार को माहुली जहांगीर के डिगरगव्हाण रोड पर दो आरोपियों को 49 बंडल मांजे के साथ रंगे हाथ पकडा. आरोपियों में अब्दुल कुद्दुस अब्दुल रउफ (30), माउली जहांगीर और मोहम्मद सादिक अब्दुल सत्तार (55, नया प्लॉट माउली जहांगीर) शामिल है. बता दे कि नॉयलॉन मांजा खतरनाक हैं. मनुष्य और पश्ाु पक्षियोें की भी इस मांजे के कारण जान पर बन आती है. मांजे पर रोक लगाने के बावजूद कई लोग संक्राति पर पतंग उडानें के लिए इसका उपयोग धडल्ले से करते नजर आ रहे.
11500 रूपए का माल जब्त कर आरोपियों को माउली थाने के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और अपर अधीक्षक पंकज कुमावत ने मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सागर हटवार, अंमलदार बलवंत दाभणे, गजेन्द्र ठाकरे, रविन्द्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे, चालक विलास रावते ने की.