18 कर्मचारियों के 49 लाख दिए, 67 करोड बकाया
मनपा में काम बंद आंदोलन नहीं करने की विनती
4 हजार कर्मचारी प्रतीक्षा मेें
अमरावती/दि.30- मनपा में गिनती के 18 कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि के 49 लाख 29 हजार रुपये अदा किए गए. अभी भी आस्थापना के वर्तमान और सेवानिवृत 4 हजार कर्मचारियों के 66 करोड 89 लाख रुपये मनपा की ओर बकाया होने का दावा किया जा रहा है. आयुक्त ने 5 चरणों में बकाया राशि देने का वादा करते हुए कर्मचारियों से आंदोलन न करने की विनती की है.
बता दें कि महानगरपालिका में इसी माह 4 दिन कामबंद आंदोलन किया गया था. जिसके कारण मनपा का कामकाज ठप्प हो गया था. कर्मचारी संगठन ने सैकडों सदस्यों के आंदोलन में सहभागी होने का दावा कर बरसो से बकाया एरियर देने की मांग की थी. मनपा को संपत्ती कर के रुप में 35-40 करोड की आमदानी हुई थी. जिसके बाद कर्मचारियों के साथ-साथ ठेकेदारों ने भी अपने विविध बिलों के भुगतान की मांग की रखी थी.
17 मई को हुई चर्चा
आयुक्त देवीदास पवार ने बताया कि संगठन के साथ 17 मई को हुई चर्चा के अनुसार सातवें वेतन आयोग का बकाया 5 वार्षिक चरणों में मनपा की आर्थिक परिस्थिती ओर निधि उपलब्ध रहने पर देने का प्रयास होगा. संगठन की शेष मांगो पर तत्काल निर्णय किया जाएगा. अब चालू वित्त वर्ष में संगठन ने काम बंद आंदोलन नहीं करना चाहिए.
10 करोड का भुगतान
संगठन व्दारा समय-समय पर किए गए हडताल व आंदोलन के कारण मनपा में महंगाई भत्ते के 8 करोड 55 लाख, सातवें वेतन आयोग के बकाया में से 1 करोड 97 लाख रुपये अदा किए है. 6वें वेतन आयोग के सेवानिवृत्त कर्मियों के 1 करोड 52 लाख रुपये मनपा पर बकाया है.