अमरावतीमहाराष्ट्र

49 हजार छात्रों को मिली 67 करोड रुपए की छात्रवृत्ति

डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा

अमरावती /दि.15– समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में छात्रवृत्ति योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है. विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अमरावती संभाग में 49 हजार 144 छात्रों को छात्रवृत्ति की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, व्यावसायिक पाठ्यक्रम रखरखाव भत्ता, विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक ट्यूशन फि तथा परीक्षा शुल्क, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज मेरिट छात्रवृत्ति और वोकेशनल ट्रेनिंग शुल्क छात्रवृत्ति इन 6 योजनाओं से कुल 67 करोड 40 लाख 81 हजार 757 रुपए का आर्थिक लाभ दिया गया है. यह लाभ लाभार्थी छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुआ.
समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने बताया, समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. इस योजना के तहत, स्नातक स्तर के छात्रों को सलाना 10 हजार रुपए और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को सालाना 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है. व्यावसायिक पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को पहले तीन साल में सालाना 12 हजार रुपए और चौथे और पांचवें साल में सालाना 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है. कॉलेज और विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के पहले तीन सालों में छात्रों को भी छात्रवृत्ति दी जाती है.

* वर्ष 2024-25 में अब तक 17.64 करोड वितरित
नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 फरवरी तक छात्रवृत्ति वितरण अंतर्गत अब तक 11 हजार 689 छात्रों को छात्रवृत्ति की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, व्यावसायिक पाठ्यक्रम रखरखाव भत्ता, विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक ट्यूशन फि तथा परीक्षा शुल्क, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज मेरिट छात्रवृत्ति और वोकेशनल ट्रेनिंग शुल्क छात्रवृत्ति इन 6 योजनाओं से कुल 17 करोड 63 लाख 94 हजार 174 रुपए छात्रवृत्ति वितरीत हुई है. जिसमें पोस्ट मैट्रिक ट्यूशन फि तथा परीक्षा शुल्क छात्रवृत्ति तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभार्थी सर्वाधिक है. इस वर्ष भी अधिक से अधिक छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का नियोजन समाज कल्याण विभाग ने किया है.

Back to top button