अमरावती

4900 एमएल जमा हुआ रक्त

मागासवर्गीय अधिकारी कर्मचारी संगठन ने आयोजित किया रक्तदान शिवीर

अमरावतीदि.14– शनिवार को महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय अधिकारी/कर्म.महासंघ संलग्नित महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय जिला परिषद शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया. शिवीर के माध्यम से 4900 एमएल रक्त संकलित किया गया.

14 सितंबर को आयोजित रक्तदान शिवीर का उद्घाटन निवासी उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले व अन्य मान्यवर अधिकारियों के हाथों दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस समय उपविभागीय दंडाधिकारी अनिल भटकर, जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदर्ये, विधी अधिकारी नरेन्द्र बोहरा, डॉ. नितीन कोंडे, जिप मुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, संगठन अध्यक्ष विजयकुमार चौरपगार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. शिवीर के माध्यम से संगठन से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों ने रक्तदान किया. ि शवीर में इर्विन की रक्तसंकलन टीम ने सहयोग किया. शिवीर को सफल बनाने पी.एस धुर्वे, व्ही.यु.दंदे, नामदेवराव गडलिंग, राजेश चौरपगार, कैलास गुलसुंदरे, योगेश रेवेस्कर, अतुल कुमार गवई, अंतन वासनिक, रामेश्वर खंडारे, विनोद रायबोले, महावीर वानखडे, अरुणा खाकसे, शिला मसराम, उज्वला भोवते, पार्वती कास्देकर, शारदा गजभिये, वर्षा वानखडे, सतिष तायडे, परमानंद सोनवने, चंदन चव्हाण, विजेन्द्र दिवान, राजाभाऊ वानखडे, भीमसेन देवरे, नितीन आठवले, मुकुंद खांडेकर, शिवहर भेराने, प्रशांत नेवारे, युवराज थोरात, दिपक सोनोने, अजेश सोलंकिया, आशिष
ढवले, विजय बसवनाथे, सुभाष जाधव आदि ने अथक प्रयास किया.

* रक्तदान हेतु नहीं दिखाई रुची
जहां एक ओर सरकारी कार्यालयों से लेकर सामाजिक संगठन रक्तदान करने के लिए नागरिकों में जागृती पैदा कर रहे है. वही सरकारी कार्यालयों में ही कर्मचारी अधिकारियों के संगठन व्दारा आयोजित रक्तदान शिवीर में रुची नहीं दिखाने से इस शिवीर में सिर्फ 14 कर्मचारियों ने रक्तदान में रुची दिखाई. वही कार्यक्रम में बडे अधिकारियों ने अपनी व्यस्तता के चलते किनारा करने से आयोजकों में उत्साह की कमी नजर आयी.

Related Articles

Back to top button