शहर में 492 दुर्गा, 102 शारदा की स्थापना
64 जगहों पर गरबा रास के आयोजन
* पुलिस प्रशासन ने की तैयारी, निर्देश जारी
* सीसी टीवी अनिवार्य, महिला सुरक्षा अग्रक्रम पर
अमरावती / दि. 27- आये नवराते माता के यह प्रसिध्द भजन जल्द शहर की गली-गली में सुनाई पडनेवाला है. अगले सप्ताह 3 अक्तूबर से अश्विन नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम चाकचौबंद करने के निर्देश दिए हैं. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने बैठक लेकर थाना निहाय प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी करने के साथ गरबा मंडलों को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सीसी टीवी की निगरानी अनिवार्य की हैं. पुलिस रिकार्ड के अनुसार आयुक्तालय क्षेत्र में 492 मंडलों में दुर्गा देवी, 102 स्थानों पर शारदा देवी की स्थापना, पूजा, अर्चना होगी. उसी प्रकार गरबा रास को प्रचलन बढ रहा हैं. 64 स्थानों पर गरबा रास के आयोजन रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.सभी मंडलों को महिला,युवतियों की सुरक्षा को सर्वोच्च क्रम पर रखने कहा गया है.
* आज से प्रतिबंधात्मक एक्शन
सीपी रेड्डी के निर्देश पर आयुक्तालय क्षेत्र के थानेदार और थाना प्रभारी कार्रवाई में जुट गये हैं. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू की जा रही है. गुंडा तत्व और कुख्यात आरोपियों को हिदायत देने एवं उन पर एक्शन लिया जा रहा हैं. दो रोज पहले सीपी रेड्डी ने मीटिंग लेकर अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए थे. उनका अनुपालन करने की जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि नवदुर्गोत्सव दौरान पुलिस बल अलर्ट रहेगा. बंदोबस्त के साथ हर समय देर रात तक पेट्रोलिंग होगी.
* थाना निहाय दुर्गा और शारदा मंडल
थाना दुर्गा शारदा गरबा रास
राजापेठ 59 05 22
कोतवाली 22 00 07
खो. गेट 59 09 09
भातकुली 19 24 00
गाडगेनगर 80 06 06
वलगांव 31 20 00
नागपुरी गेट 26 02 00
फ्रेजरपुरा 75 18 12
बडनेरा 80 06 06