अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कक्षा 11 वीं में और 497 प्रवेश

अभी भी आधी सीटें खाली

अमरावती/दि.12 – कक्षा 11 वीं में ऑनलाइन प्रवेश समिति ने उपलब्ध 16,160 सीटों में से 8820 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित कर दिये. विशेष दूसरी फेरी कल 13 अगस्त को जारी होगी. ऐसी जानकारी प्रवेश संयोजक अरविंद मंगले ने दी. उन्होंने बताया कि, अतिरिक्त 497 विद्यार्थियों को प्रवेश ताजा दौर में दिया गया है. जिसमें कला शाखा के 99, वाणिज्य शाखा के 75, विज्ञान शाखा के 292 और वोकेशनल के 31 विद्यार्थी प्रवेश पात्र रहे. उन्होंने यह भी बताया कि, इससे पहले कला शाखा के 1,736, वाणिज्य शाखा के 1403 और विज्ञान शाखा के 5,344 एवं वोकेशनल के 337 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है. चारों ही संकाय में काफी सीटें अभी रिक्त है.

Back to top button