अमरावती/दि.5- जारी खरीफ सीजन से केवल 1 रुपए में फसल बीमा योजना में सहभागी हुआ जा सकता है. जिसके चलते तय कालावधि यानी विगत गुरुवार तक जिले में रिकॉर्ड 5 लाख 9 हजार 222 किसानों ने अपना नाम पंजीकृत कराया. वहीं अब इस योजना में राज्य सरकार व्दारा अपनी और किसानों की ओर से 224.22 करोड रुपयों की किश्त अदा की जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की डेडलाइन 31 जुलाई थी. परंतु योजना के सर्वर की गति मंद रहने और आधार वेरिफिकेशन नहीं हो पाने की वजह से किसानों को बार-बार सामूहिक सेवा केंद्र के चक्कर काटने पड रहे थे. जिसकी वजह से अधिकांश किसानों के इस योजना से वंचित रहने की संभावना थी. इसके चलते केंद्र सरकार ने इस योजना में सहभागी होने हेतु 3 अगस्त समयावृद्धि दी थी. लेकिन इस कालावधि के दौरान भी सर्वर में तकनीकी दोष कायम था. परंतु इसके बावजूद किसानों ने काफी देर रात तक सेवा केंद्र में रुककर अपना पंजीयन कराया. जिसकी वजह से पहली बार इस योजना में किसानों को रिकॉर्ड ब्रेक सहभाग दिखाई दिया.
विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के खरीफ सीजन में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु केवल 1 रुपया ही अदा करना है. वहीं राज्य सरकार व्दारा किसानों के हिस्से की किश्त भी अदा करने का जिम्मा उठाया गया है. जिसके चलते किसानों पर इस योजना का कोई बोझ नहीं है.
5,09,224 – सहभागी किसान
5,05,691 – बिना कर्जदार किसान
4,55,168 – बीमा संरक्षित क्षेत्र
3,533 – कर्जदार किसान
5,09,222 – किसानों की किश्त
224.22 करोड – राज्य सरकार की किश्त
* अतिवृष्टि बाधित किसानों को मिले लाभ
दो सप्ताह के दौरान करीब 44 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि हुई. जिसकी वजह से करीब 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 33 फीसद से अधिक नुकसान होने की संभावना ऐसी स्थिति के दौरान योजना में शामिल किसानों को तय कालावधि यानी 72 घंटे के भीतर फसल बीमा कंपनी को पूर्व सूचना दिए जाने के चलते बीमा लाभ मिलना चाहिए, ऐसी मांग किसानों व्दारा की जा रही है.