अमरावती

धारणी, चिखलदरा, अचलपुर तहसील के लिए 5.15 करोड मंजूर

विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास से होेंगे विकास कार्य

धारणी/ दि.8- मेलघाट क्षेत्र के ग्रामीण धारणी, चिखलदरा और अचलपुर तहसील के गांव के विकास के लिए शासन व्दारा 5 करोड 15 लाख रुपए की निधि मंजूर की है. इस विकास काम के लिए विधायक राजकुमार पटेल काफी प्रयासरत थे. आखिर उनकी मेहनत रंग लायी.
पिछले कई दिनों से मेलघाट ग्रामीण क्षेत्र के धारणी, चिखलदरा व अचलपुर तहसील के गांव में कई विकास काम रुके पडे हुए थे. इन कामों को पूरा करने के लिए मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल कई दिनों से प्रयासरत थे. उनकी मांग को देखते हुए राज्य शासन के ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग ने इन ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में विकास कामों के लिए 5 करोड 15 लाख रुपए की निधि को मंजूरी दी है. विधायक राजकुमार पटेल के इन भागीरथी प्रयास के लिए उनका आभार मानकर अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button