मनपा की तिजोरी में अनुदान के 5.38 करोड़ रुपए हुए जमा
अमरावती/दि.21- महानगरपालिका की तिजोरी में राशि जमा हो रही है. नगर विकास विभाग ने फिर एक बार मुलभूत अनुदान का दूसरा हफ्ता 5.38 करोड़ रुपए मनपा को दिए हैं.
इससे पूर्व 1 जून को 15 वें वित्त आयोग से 8 करोड़ 8 लाख रुपे मनपा को मिले थे. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के सकारात्मक प्रयासों के कारण इस बार पहली बार मनपा क्षेत्र में मालमत्ता मूल्यांकन किया गया. इसका फायदा मनपा को आगामी आर्थिक वर्ष में होगा. मनपा की आय बढ़ी है. 15 वें वित्त आयोग से मिली निधि से ठेकेदार सहित अन्य बकाया देयक चुकता किया जाएगा.
नगर विकास विभाग ने लगातार अमरावती मनपा को निधि देते हुए परिस्थिति सुधारने की भूमिका दर्शायी है. 30 मार्च को राज्य शासन के निर्णयानुसार 8 करोड़ रुपए मिले थे. 8 जून को 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशनुसार नॉन मिलियन पल्स सिटीजन अंतर्गत 2022-23 में मुलभूत अनुदान के दूसरे चरण अंतर्गत 191 करोड़ रुपए दिए गए. जिसमें से मनपा के हिस्से में 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 205 रुपए आये हैं.