अमरावतीमुख्य समाचार

महिला के गहने समेत 5.78 लाख का माल चोरी

बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस की घटना

* बिच्छू टेकडी अमरावती का आरोपी फरार
* चोरी गया माल बुकिंग ऑफिस के पीछे झाडियों में मिला
अमरावती/ दि.10 – बडनेरा रेलवे स्टेशन से पुणे के लिए यात्रा कर रही महिला का आजाद हिंद एक्सप्रेस रेलगाडी से बैग चोरी हुआ. उसमें नगद, गहने समेत 5 लाख 78 हजार रुपए का माल रखा था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने अमरावती के बिच्छू टेकडी में रहने वाले आरोपी चोर का पता लगा लिया. परंतु वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस को तलाश के दौरान बडनेरा टिकट बुकिंग ऑफिस के पीछे वहीं चोरी किया गया बैग मिला. उस बैग में पूरा माल सहिसलामत था. आखिर पुलिस ने पुणे की महिला रंजना सारंग को बैग समेत उसका चोरी गया माल लौटा दिया. उस माल में एक मोबाइल और 2 हजार 320 रुपए नहीं मिल पाये. रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
रंजना जनार्दन सारंग (41, सरोली फाटा, आलंदी रोड, पुणे शहर) यह महिला आजाद हिंद एक्सप्रेस व्दारा बडनेरा से पुणे के लिए सफर कर रही थी. बडनेरा रेलवे स्टेशन से रेलगाडी शुुरु होने के बाद एक मेहरुन रंग की सैंग बैग सिट पर रखकर बाकी सामान सीट के पास रख रही थी. रेलगाडी शुरु होने के बाद समझ आया कि, उनकी मेहरुन बैग कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया. उस बैग में 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 3 तोला सोने का मंगलसूत्र, 1 लाख 25 हजार रुपए कीमत की 2 तोला 24 कैरेट सोने की चेैन, 2 लाख रुपए कीमत का 4 तोला सोने का चप्पल हार, 50 हजार रुपए कीमत की 1 तोले की बच्चों की दो चेैन, 4 हजार रुपए नगद, 11 हजार 962 रुपए कीमत की दुबई की करन्सी, एक वेस्टर्न बैग उसमें 2 हजार रुपए नगद, 35 हजार रुपए का मोबाइल, डेबीट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पति व खुद का ड्राइविंग लाइसेंस, बच्चे व खुद का यूएई आयडी ऐसे कुल 5 लाख 77 हजार 962 रुपयों का माल रखा था.
बडनेरा पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की. इस बीच पुलिस रंजना सारंग के लगातार संपर्क में थी. महिला ने बताये वर्ण व बडनेरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया गया. वह अमरावती के बिच्छू टेकडी में रहता है. आरोपी के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. पुलिस आरोपी पर नजर बनाए रखे है, ऐसा उसके समझमें आते ही आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस आरोपी जिस मार्ग से बैग लेकर भागा था, इस संभावित जगह पर खोज की. चोरी के तीन दिन बाद बडेनरा रेलवे पुलिस को बुकिंग ऑफिस के पीछे झाडियों में वहीं बैग दिखाई दिया. उस बैग में चोरी गया पूरा माल वैसा ही मिला. परंतु बैग से चोरी गया मोबाइल व 2 हजार 320 रुपए नगद गायब थे. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. यह कार्रवाई नागपुर लोहमार्ग पुलिसि निरीक्षक एम राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी लोहमार्ग अकोला अनंत तारगे, पुलिस निरीक्षक पानपिल्लेवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश वरठे, काँस्टेबल संजय कनिरे, संजय तुपट, सावरकर, महेंद्र मानकर, राहुल यावले, मंगेश तिरतमारे, गिरीष राउत के दल ने की.

Related Articles

Back to top button