अमरावती

डॉक्टर का अपहरण करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

तेलंगना और उत्तरप्रदेश में पकडे गए

* मारेगांव से बंदूक की नोक पर उठाकर ले गए थे
यवतमाल/ दि.3 – दो दिन पूर्व मारेगांव निवासी डॉ. प्रावेश हाजरा का बंदूक की नोक पर अपहरण कर फिरौती वसूल करने वाले आरोपियों के अंतरराज्यीय गिरोहो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हेै. दो आरोपियों को तेलंगना के अदिलाबाद और तीन आरोपियों को उत्तर प्र्रदेश के झांसी से गिरफ्तार किया है.
मारेगांव के पास नवरगांव में डॉ. प्रावेश हाजरा का अस्पताल है. 14 मार्च की रात मारेगांव में अपनी स्कूटी से वापस आते समय डॉ. प्रावेश को पीछे से कार से आये आरोपियों ने बंदूक का डर बताते हुए उनके गले से सोने की चेन, सोने की अंगुठी, 24 हजार रुपए छिनकर उससे 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी. बाद में दोस्ते 3 लाख रुपए लेकर अपहरणकर्ताओं को दिये. इसके बाद उन्होंने रात के समय मारेगांव के पास डॉ. हाजरा को कार से बाहर फेंकर फरार हो गए. इसके बाद डॉ. हाजारा ने मारेगांव पुलिस थाने में शिकायत दी. सनसनीखेज घटना के बारे में पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर अपराध शाखा पुलिस की सहायता से आरोपियों की खोज शुरु की. आरोपी समीपस्थ तेलंगना के आदिलाबाद जा सकते है, ऐसा अनुमान होे से अदलाबाद पुलिस को सूचित करने के बाद उन्होंने नाकाबंदी की. इस बीच आरोपी कार से आदिलाबाद जिले में गए थे. उन्होंने मारेगांव की तरह एक का अपहरण करने का प्रयास किया. मगर नाकाबंदी होने के कारण आरोपियों को सफलता नहीं मिली. आरोपी कार छोडकर भाग गए. इसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में आदिलाबाद पुलिस को सफलता मिली. कुछ देर बाद मारेगांव पुलिस व अपराध दर्ज कर आदिलाबाद पहुंचा. गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ में तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी भागने की बात पता चली. पुलिस ने दूसरे राज्य की पुलिस से लगातार संपर्क साधकर इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को झांसी से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बनसोड के मार्गदर्शन मारेगांव पुलिस व अपराध शाखा पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button