अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के विभिन्न इलाकों से 5 बाइक चोरी

वाहन चोरों के हौसले बुलंद

अमरावती /दि.25– शहर में दुपहिया चोरी की घटनाओं मेें रोक लगाने में पुलिस को सफलता मिलती नहीं दिखाई दे रही है. बुधवार 23 अप्रैल को शहर में फिर से पांच दुपहिया चोरी के मामले दर्ज हुए है. गाडगे नगर थाने में 3 और कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दुपहिया चोरी की घटनाएं घटित हुई है.
चांगापुर के जानवी विहार निवासी रत्नाकर रामदास गुलसुंदरे (48) के घर के पार्किंग से एमएच-27/बीएन-0395 क्रमांक की दुपहिया चोरी हो गई. गाडगे नगर थाना क्षेत्र में दुपहिया चोरी की घटना राम लक्ष्मण संकुल, सिद्धि विनायक चौक में घटित हुई. दिलीप लालचंद नाथानी (45) की एमएच-27/सीडी-3359 क्रमांक की मोटरसाइकिल पार्किंग से चोरी हो गई. इस बाबत उन्होंने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की है. तीसरी चोरी की घटना श्री जय अंबा अपार्टमेंट में घटित हुई. श्याम गोविंद टिक्कस (42) की एमएच-20/सीझेड-3112 क्रमांक की दुपहिया कोई चुराकर ले गया. इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी चौक परिसर के रितेश अशोक भासारी (39) की एमएच-27/सीएम-9449 क्रमांक की दुपहिया चोरी हो गई तथा जवाहर गेट मार्ग पर रतन स्टील दुकान के सामने योगेश सामरा (46) की एमएच-27/एजी-9163 क्रमांक की दुपहिया कोई चुराकर ले गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button