अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के 5 निरीक्षकों के फिर नागपुर तबादले

अमरावती/दि.27– शहर पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 5 पुलिस निरीक्षकों के फिर नागपुर तबादले गृहविभाग ने किए है. सोमवार को यह आदेश प्राप्त हुए है.

जिन 5 निरीक्षकों के नागपुर तबादले हुए उनमें क्राईम ब्रांच युनिट 2 की निरीक्षक सीमा दातालकर, राजापेठ ट्रैफिक विभाग के निरीक्षक रमेश ताले, आर्थिक अपराध शाखा के गजानन गुल्हाने, निरीक्षक सुरेंद्र अहेरकर और सायबर सेल के निरीक्षक गजानन तांबटे का समावेश है. इसके पूर्व अमरावती पुलिस आयुक्तालय के 10 निरीक्षक व सहायक निरीक्षकों के नागपुर तबादले किए गए थे. अब फिर से 5 निरीक्षक नागपुर स्थानांतरित किए गए है. लेकिन बदले में अभी तक शहर पुलिस आयुक्तालय को नए निरीक्षक नहीं मिले है.

Back to top button