एसआरपी की 5 कंपनियां और 3500 पुलिस अधिकारी, कर्मी तैनात
देहात में 1915 बूथों पर खाकी का तगडा बंदोबस्त
* एसपी विशाल आनंद द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 18- अगले सप्ताह होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान हेतु देहातों में पुलिस का जंबो बंदोबस्त तैनात किया जा रहा है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की कुल 5 कंपनियां संवेदनशील भागों में मुस्तैद रहेगी. 150 अधिकारियों सहित भारी बंदोबस्त वोटिंग दौरान गांव देहात में रखा जायेगा. पुलिस की सहायता के लिए 2100 होमगार्ड जगह- जगह तैनात किए जा रहे हैं.
* 1915 बूथ, तैनात बंदोबस्त
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरावती जिले में 26 अप्रैल को सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इसके लिए आयोग ने 1915 बूथ तय किए हैं. उनमें से कुछ मतदान केंद्र संवेदनशील है. वहां पुलिस की अतिरिक्त निगरानी बेशक रहेगी. निष्पक्ष और सुचारू मतदान के लिए खाकी ने लगभग तैयारी पूर्ण कर ली है. बडे अधिकारियों ने बूथ पर तैनात बंदोबस्त और संख्या का जायजा लिया है.
* 150 अधिकारी, 1200 कर्मचारी
पुलिस अधिकारियों ने अमरावती मंडल को बताया कि 1900 से अधिक चुनाव बूथ होने से 2100 होमगार्ड की सहायता ली जा रही है. उसी प्रकार 150 पुलिस अधिकारी, 1200 कर्मचारी तैनात रहेंगे. साथ ही एसआरपीएफ की तीन सीआरपीएफ की एक और कर्नाटक पुलिस की आरक्षित बल की एक टुकडी गांव देहात में लोकसभा का मतदान शांतिपूर्ण कराने मुस्त्तैद रहेगी. 25 अप्रैल की शाम से ही पुलिस बल मोर्चा संभाल लेगा.
* 5 लाख की शराब जब्त
एसपी विशाल आनंद ने बताया कि आचार संहिता दौरान नाकाबंदी में बडी संख्या में अवैध शराब जब्त की गई. 5 लाख से अधिक अवैध शराब और 12 किलो गांजा राज्य एवं जिले की सीमा पर नाकाबंदी, चेकिंग दौरान पुलिस ने पकडी है. पुलिस सतत तैनात है और अवैध धंधो, कैश पर उसकी निगरानी है.