अमरावती

अंग्रेजी के पेपर मेें पकडे गए 5 ‘कॉपी बहादुर’

अमरावती/दि.22 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा ली जाने वाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा कल मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हुर्ह और इस परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ. जिसमेें 5 परीक्षार्थी नकल करते पकडे गए. इसमें से बुलढाणा जिले में 4 व यवतमाल जिले में 1 ‘कॉपी बहादुर’ धरा गया. नकल करते पकडे गए परीक्षार्थियों के खिलाफ संभागीय शिक्षा बोर्ड द्बारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, इस परीक्षा हेतु अमरावती संभाग में कुल 523 तथा अमरावती जिले में 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. अमरावती जिले से इस परीक्षा में 1 लाख 41 हजार 374 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए है. जिनमें से गत रोज अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 1 लाख 37 हजार 410 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित थे.

 

Back to top button