अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ के इन्क्युबेशन सेंटर को 5 करोड निधि मंजूर

कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते के मार्गदर्शन में सफलता

अमरावती/दि.21-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के इन्क्युबेशन सेंटर को सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से पांच करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. विद्यार्थियों की नई संकल्पना को बल देकर उन्हें उद्योजक बनाना यह इस सेंटर का उद्देश्य है. निधि प्राप्त करने के लिए कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला. सेंटर की संचालक डॉ. स्वाति शेरकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद यादव, व्यवस्थापक अमोल हिरुलकर, अंकित ठाकूर, सुभाष आदेवार, नरेश मोवले, रवि ढेंगले ने इसके लिए प्रयास किए. निधि प्राप्त होने से विद्यापीठ के नवउद्योजक विद्यार्थियों की उडान को और भी बल मिलेगा. प्राप्त निधि अंतर्गत नई संकल्पना को बल देना, नवोपक्रम चलाना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन, आर्थिक मदद, औद्योगिकीकरण और मार्केटिंग के लिए मदद, विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढाने मंच उपलब्ध कराना, प्रयोगशाला, तकनिशियन व विद्यार्थियों ने तैयार की वस्तुओं के उत्पादन में रुपांतर करने के लिए मदद तथा सरकार की विविध योजना चलाना आदि विकास कार्य किए जाएंगे. इसके साथही इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लॅब डेवलपमेंट, विविध प्रकार के सपोर्ट, सीड फंडिंग, प्रॉडक्ट डेवलपमेंट के लिए निधि की मदद होगी.

Back to top button